15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hockey Jharkhand: हॉकी चैंपियनशिप में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में झारखंड की आसान जीत

Jharkhand News: खूंटी में जारी प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला व जूनियर पुरुष पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप में बुधवार को महिला और पुरुष दोनों वर्गों में झारखंड ने आसान जीत दर्ज की.

Jharkhand Sports News: खूंटी में चल रही प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला व जूनियर पुरुष पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप में बुधवार को महिला वर्ग में तीन और पुरुष वर्ग में एक मैच खेले गये. महिला वर्ग के पहले मैच में ओड़िशा ने बिहार को 4-0 से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच असीमा एक्का चुनी गयी. दूसरे मैच में झारखंड ने बंगाल को 12-0 के बड़े अंतर से पराजित किया. झारखंड की एडलिन बागे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. तीसरे मैच में मिजोरम ने असम को 11-1 से हराया. मिजोरम की लालरिंपुई प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गयी.

झारखंड ने बिहार को 5-0 से हराया

पुरुष वर्ग के मैच में झारखंड ने बिहार को 5-0 से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच झारखंड के रोहित तिर्की को दिया गया. बुधवार के मैच में 1982 वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य रहे सुशील टोपनो, कारा अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट, जुबैर अहमद, रवि प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया. वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुभद्रा प्रधान, कारा अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट, बिरसा मेडिकल कॉलेज खूंटी के सीइओ अभिषेक सौरव, श्रम अधीक्षक बबन सिंह ने दिया. अब तक खेले गये मैच में महिला वर्ग की टीमों ने अपने सभी तीन मैच खेल चुके हैं.

झारखंड की टीम ने कुल 39 गोल, मिजोरम ने 31, ओड़िशा ने 16, बिहार ने पांच, असम ने एक गोल किया है. पुरुष वर्ग में अभी तक सभी टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें ओड़िशा ने 21, झारखंड ने 13, बंगाल ने चार और असम ने दो गोल किये हैं.

Also Read: IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: निकहत और लवलीना सेमीफाइनल में, भारत के चार पदक पक्के

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel