10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 साल पुरानी स्टार्टअप कंपनी हाइक हो गई बंद, भारी मन से कविन मित्तल ने बताई वजह

Hike Shutdown: सिर्फ 13 साल पुरानी स्टार्टअप कंपनी हाइक को उसके संस्थापक कविन मित्तल ने बंद करने की घोषणा की. भारत में रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध और नियामक चुनौतियों ने इसके बिजनेस मॉडल को कमजोर कर दिया. अमेरिका में अच्छी शुरुआत के बावजूद वैश्विक विस्तार असंभव हो गया. एक समय पर 4 करोड़ यूजर्स वाले हाइक मैसेंजर ने ‘रश’ ब्रांड से भी सफलता पाई, लेकिन हालात ने कंपनी को रोक दिया. कविन मित्तल ने अब भविष्य में एआई, ऊर्जा और आत्म-नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करने का ऐलान किया.

Hike Shutdown: महज 13 साल पुरानी स्टार्टअप कंपनी हाइक अब पूरी तरह से बंद हो गई. इसके संस्थापक कविन मित्तल ने भारी मन से इस निर्णय की घोषणा की. एक समय पर भारत का लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप रहने वाली यह कंपनी बाद में कैज़ुअल गेमिंग के क्षेत्र में उतरी थी. लेकिन बदलते हालात और नियामक चुनौतियों ने इसके सफर को यहीं रोक दिया. कविन मित्तल ने कहा कि भारत में पैसे लेकर चलाने वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगने की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा.

अमेरिका में शुरुआत, भारत में चुनौतियां

कविन मित्तल ने बताया कि अमेरिका में कंपनी का कारोबार केवल नौ महीने पहले शुरू हुआ था और शुरुआत उत्साहजनक रही थी. लेकिन भारत में रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगने के बाद वैश्विक विस्तार असंभव हो गया. उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार मॉडल और उपभोक्ता जुड़ाव को परखने के लिए रियल-मनी गेमिंग अपनाई गई थी, लेकिन यह उनका अंतिम लक्ष्य कभी नहीं था.

पूंजी और विस्तार पर सवाल

मित्तल ने कहा कि निवेशकों और टीम के साथ चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला कि वर्तमान हालात में पूंजी जुटाना संभव तो है, लेकिन यह उचित नहीं होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि 13 सालों में पहली बार उन्हें लगा कि इस प्रयास को जारी रखना न तो उनके लिए और न ही टीम व निवेशकों के लिए सही है.

नियामक अनिश्चितता बनी सबसे बड़ी बाधा

भारत में रियल-मनी गेमिंग पर सरकार का कड़ा रुख, जीएसटी में बढ़ोतरी और परामर्श के बिना जल्दबाजी में बने नियम हाइक के बिजनेस मॉडल को कमजोर कर गए. इसके विपरीत, अमेरिका ने स्टेबलकॉइन के लिए जीनियस एक्ट और टोकन के लिए क्लैरिटी एक्ट जैसे कदम उठाकर नियामक स्पष्टता का माहौल बनाया. मित्तल ने अमेरिकी बाजार को ज्यादा स्थिर और अवसरपूर्ण बताया.

हाइक से लेकर रश तक का सफर

एक समय हाइक मैसेंजर के 4 करोड़ मंथली यूजर्स हुआ करते थे और यह भारत के शीर्ष उपभोक्ता ब्रांडों में शामिल था. बाद में कंपनी ने रश नामक ब्रांड लॉन्च किया, जिसने तेजी से 1 करोड़ यूजर्स और 50 करोड़ डॉलर से अधिक के सकल राजस्व का आंकड़ा छू लिया. लेकिन, नियामक बाधाओं के कारण यह गति लंबे समय तक टिक नहीं सकी.

इसे भी पढ़ें: Oracle AI Boom: बेंगलुरु के तकनीशियन रातोंरात बने करोड़पति, एआई सौदों से मिला सुनहरा मौका

अब क्या करेंगे कविन मित्तल?

मित्तल ने कहा कि विजेता-सब-कुछ-ले-जाए बाजारों में वैश्विक पैमाना बेहद जरूरी है. बिना स्पष्ट नियमन के व्यापार करना एक बड़ा जोखिम है. उन्होंने हाइक को बंद करने को कठिन लेकिन जरूरी फैसला बताया. आगे उन्होंने अपने प्रयासों को तीन क्षेत्रों पर केंद्रित करने की बात कही. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा में प्रगति और आत्म-नियंत्रण शामिल है.

इसे भी पढ़ें: साल 2025 में सोने ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, 60 साल पहले 1964 का भाव देख पकड़ लेंगे माथा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel