13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋतिक रोशन को इस वजह से ‘विक्रम वेधा’ के लिए किया गया फाइनल, अब हुआ खुलासा

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी हटकर बताया जा रहा है और दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. विक्रम वेधा निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री की तमिल फिल्म की रीमेक है. अब हाल ही में गायत्री ने खुलासा किया कि क्यों ऋतिक रोशन ही उनकी इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि वो उनके बेस्ट ऑप्शन क्यों थे.

इस वजह से ऋतिक रोशन को चुना

गायत्री ने फिल्मफेयर से खास बातचीत में कहा कि, कैसे 2017 में फिल्म की तमिल रिलीज के बाद, ऋतिक रोशन उन्हें कॉल करने वाले पहले अभिनेता थे. यह ऐसा था जैसे वह विक्रम वेधा की आत्मा को देख सके और उसे पूरी तरह से मूर्त रूप दे सके. उन्होंने आगे कहा कि कैसे ऋतिक के साथ काम करना एक खुशी की बात है और हमेशा प्रोजेक्ट को बड़ा और बेहतर बनाने का लक्ष्य रखती है. जब विचार करने और चीजों को स्पष्ट करने की बात आती है तो उन्हें बिल्कुल भी अहंकार नहीं होता है.

तमिल संस्करण में दिखे थे माधवन और विजय

बता दें कि विक्रम वेधा के तमिल संस्करण में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे. हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबू धाबी में लखनऊ की नकल करते हुए एक सेट बनाया गया है, जहां फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग पहले ही हो चुकी है.

‘फाइटर’ को लेकर भी चर्चा में ऋतिक रोशन

इसके अलावा ऋतिक सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ में भी दिखाई देंगे, जहां वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता का बढ़ा दिया है. फिल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. ऋतिक और दीपिका पहली बार साथ नजर आनेवाले हैं.

Also Read: इस विवादास्पद विज्ञापन पर फूटा प्रियंका चोपड़ा सहित इन सेलेब्स का गुस्सा, कहा- बेहद शर्मनाक…
डिनर डेट के बाद अफेयर की आई खबरें

बता दें कि, मुंबई में डिनर डेट पर जाने के बाद से ही ऋतिक और सबा के डेटिंग की खबरें आ रही हैं. इससे पहले ऋतिक और सबा को गोवा में सुजैन और उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते देखा गया था. पार्टी के बारे में बात करते हुए पूजा बेदी ने बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में कहा था, “कुल मिलाकर, मैं बस खुश होती हूं जब लोगों को प्यार मिलता है, क्योंकि सभी रिश्ते हमेशा के लिए नहीं रहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel