23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- जब तक वो मुझे जेल भेजेंगे, तब तक झारखंड को मजबूत कर दूंगा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में 8.5 लाख लोगों को घर देना है, पर केंद्र से स्वीकृति नहीं मिल रही है. ऐसे में निर्णय लिया है कि यहां के गरीब बेघरों को ‘अबुआ आवास’ देंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में जब से हमारी सरकार बनी है, तब से विपक्ष इसे गिराने में लगा हुआ है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर मुझे जेल भेजने की कोशिश की जा रही है. जब तक वे मुझे जेल भेजेंगे, तब तक झारखंड को मजबूत कर दूंगा. मुख्यमंत्री शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम के गुवा फुटबॉल मैदान में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में सीएम ने 95 योजनाओं का शिलान्यास, 31 योजनाओं का उद्घाटन व 282 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 8.5 लाख लोगों को घर देना है, पर केंद्र से स्वीकृति नहीं मिल रही है. ऐसे में निर्णय लिया है कि यहां के गरीब बेघरों को ‘अबुआ आवास’ देंगे. सीएम ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पुलिस की लाठी, डंडे, गोलियां खायी हैं. हमारे आदिवासियों ने जल-जंगल-जमीन बचाने की लड़ाई लड़ी. पूर्वजों ने संघर्ष किया, इसलिए हम आज जिंदा हैं. पर आज भी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं.

Also Read: VIDEO: बेबी देवी की जीत पर कांग्रेस कार्यालय में जश्न, झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य ने विपक्ष पर साधा निशाना
बाइक वितरण का शुभारंभ :

श्री सोरेन ने कहा कि समाज की अगुवाई करनेवाले मानकी-मुंडाओं को बाइक देने का शुभारंभ गुवा की धरती से कर रहे हैं. झारखंड में पहले डबल इंजन की सरकार दोनों हाथों से लूट रही थी, लेकिन उस सरकार को उखाड़ फेंका गया. भाजपा ने 20 साल में जो गंदगी फैलायी है, वह तीन वर्षों में साफ नहीं होगी. राज्य में गरीबी अभिशाप है. लोगों को इस अभिशाप से बाहर निकालने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. हमने बहाली निकाली, पर इसे न्यायालय के जरिये रोकने का काम किया गया. जल्द ही 20-25 हजार पदों पर बहाली निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें