23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कोडरमा में, 443 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री कुल 443 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का स्वागत देंगे. जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह स्थल बागीटांड में मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर करीब 12.45 बजे होगा. इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी.

कोडरमा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को कोडरमा आयेंगे़ वे यहां आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड स्टेडियम में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारी की गयी है़ मुख्यमंत्री कार्यक्रम के माध्यम से जहां आम लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देंगे, वहीं इसके साथ ही 123 करोड 81 लाख 36 हजार 330 रुपये की कुल 175 योजनाओं का उद्घाटन व 309 करोड़ 28 लाख 11 हजार 306 रुपये की कुल 19 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

इसमें मुख्य रूप से कोडरमा में बना इंडोर स्टेडियम, उत्पाद विभाग का कार्यालय व अन्य योजनाएं शामिल हैं यही नहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से 19033 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 49 लाख 62 हजार 130 रुपये का परिसंपत्ति वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री कुल 443 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का स्वागत देंगे. जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह स्थल बागीटांड में मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर करीब 12:45 बजे होगा. इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी. इससे पहले सीएम गिरिडीह से हेलीकॉप्टर के जरिए जेजे कॉलेज मैदान झुमरीतिलैया में बने अस्थायी हैलीपेड पर पहुंचेंगे़ यहां से वे सड़क मार्ग से बागीटांड स्टेडियम आएंगे़ कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर से बड़ा और भव्य पंडाल बनाया गया है़ इसमें पांच हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है़ आयोजन स्थल पर व्यवस्था में कोई चूक न रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है़ वहीं दूसरी ओर झामुमो, राजद, कांग्रेस व घटक दल के नेता मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित हैं.

Also Read: झारखंड: कोडरमा में सरेबाजार नाबालिग समेत दो का अपहरण, हत्या की आशंका, सवारी गाड़ी व बाइक बरामद
डीसी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी मेघा भारद्वाज ने सोमवार को तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया़ इस दौरान वह जेजे कॉलेज और कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचीं डीसी ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया़ उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां को पुख्ता करने का निर्देश दिया.

झामुमो करेगा भव्य स्वागत

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का झामुमो भव्य स्वागत करेगा़ पार्टी जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, सचिव श्यामदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता संजय साजन, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य, पवन मायकल कुजूर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला तिवारी बेबी देवी, कामेश्वर भारती व अन्य ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड पहुंच कर पंडाल का निरीक्षण किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री का पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा.

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन

मद योजनाओं की संख्या प्राक्कलित राशि (रुपये में)

जिला योजना अनाबद्ध निधि 44 80115310.00

भवन निर्माण विभाग 3269453600.00

नगर पंचायत, कोडरमा 215153934.00

जिला परिषद 6770411955.00

जल जीवन मिशन 1249263000.00

वन विभाग, कैम्पा मद 311000000.00

डीएमएफटी मद 1531810188.00

मनरेगा 830129790.00

सीएसआर 47161217.00

पर्यटन 1 20834700.00

लघु सिचाई, जल संसाधन विभाग 20 96632900.00

मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना 4 37468520.00

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना 3 318701216.00

कुल : 175             1238136330.00

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

मद योजनाओं की संख्या प्राक्कलित राशि (रुपये में)

जिला योजना अनाबद्ध निधि 3 6313750.00

नगर पंचायत, कोडरमा 1 12337615.00

जल जीवन मिशन 3 2483181000.00

मनरेगा 1295012550.00

विकास शाखा प्रखंड आवास मद 2 119954991.00

लघु सिचाई, जल संसाधन विभाग 6 39506300.00

मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना 2 36813100.00

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना 1 99692000.00

कुल : 19             3092811306.00

मुख्यमंत्री का कोडरमा में तय कार्यक्रम

12:40 बजे : जेजे कॉलेज मैदान झुमरीतिलैया में बने हैलीपेड पर आगमन

12:45 बजे : बागीटांड स्टेडियम कोडरमा में कार्यक्रम में

3:10 बजे : जेजे कॉलेज मैदान झुमरीतिलैया के लिए प्रस्थान

3:15 बजे : जेजे कॉलेज मैदान झुमरीतिलैया हैलीपेड से रांची के लिए प्रस्थान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel