9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 55 फुट के हनुमान जी, जानिए क्या है छपरा में बनी इस भव्य प्रतिमा की खासियत

इस मूर्ति का निर्माण रामहरि परिवार के सदस्यों द्वारा शिलान्यास के बाद से वर्ष 2015 से किया जा रहा है. उस वक्त से लगातार इस मूर्ति का काम चल रहा है लेकिन बीच में कोरोना के कारण दो वर्षों तक निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था.

बिहार के छपरा में 55 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर में इस प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. इस मूर्ति के निर्माण में अबतक करीब डेढ़ करोड़ रुपये लग चुके हैं. इस प्रतिमा का निर्माण विश्व प्रसिद्ध करोल बाग दिल्ली के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है.

2015 में हुआ था शिलान्यास 

इस मूर्ति का निर्माण रामहरि परिवार के सदस्यों द्वारा शिलान्यास के बाद से वर्ष 2015 से किया जा रहा है. उस वक्त से लगातार इस मूर्ति का काम चल रहा है लेकिन बीच में कोरोना के कारण दो वर्षों तक निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था. मूर्ति का निर्माण कर रहे मूर्तिकारों का कहना है की जिस भूमि पर मूर्ति का निर्माण हो रहा है वहां वर्षों से अस्थायी मूर्ति बनाकर दशहरा के समय पूजा होती रही है.

55 फीट है मूर्ति की ऊंचाई 

मूर्ति के निर्माण के लिए शुरुआत में चोटी मूर्ति पर विचार किया गया था. लेकिन सभी सदस्यों ने मिलकर 21 फीट ऊंची मूर्ति पर सहमति जताई थी. इसके बाद मूर्तिकारों से संपर्क किया गया तो 35 फुट की प्रतिमा के निर्माण को लेकर एग्रीमेंट हुआ लेकिन निर्माण होने के क्रम में मूर्ति का मापने पर 55 फ़ीट हो गया. इसे लोगों द्वारा अद्भुत संयोग माना जा रहा है.

40 फीट तक जमीन में मूर्ति का फाउंडेशन

मूर्ति का निर्माण कंक्रीट और लोहे के सरिया से किया जा रहा है. जमीन के अंदर 40 फीट तक मूर्ति का फाउंडेशन किया गया है ताकि मूर्ति भूकंप और आंधी का प्रभाव झेल सके. वहीं तेज हवा से बचाव के लिए मूर्ति के सिने में क्रॉस वेंटिलेशन (छोटे-छोटे छिद्र) भी छोड़े गए हैं.

Also Read: Bihar News : पटना में छज्जा गिरने से सब्जी बेच रही महिला की मौत, कई राहगीर भी हुए घायल
और कहां है हनुमान जी ऊंची प्रतिमा 

बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में भी 41 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है. वही आंध्र प्रदेश में 135 फुट की ऊंची प्रतिमा है. वही कर्नाटक में 122 फीट, हिमाचल प्रदेश में 108 फीट, उत्तराखंड में 107 फीट, महाराष्ट्र में 105 फीट की प्रतिमा विराजमान है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें