14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपतियों के वर्चुअल कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने पर बिफरे राज्यपाल, कहा- राजनीतिक शिकंजे में फंसी है राज्य की शिक्षा व्यवस्था

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को राजभवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में शिक्षा व्यवस्था को राजनीतिक शिकंजे में फंसा देख रहे हैं. राज्यपाल ने 15 जुलाई को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस (Virtual conference) निर्धारित किया था, जिसका उच्च शिक्षा विभाग के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बहिष्कार किया था. कुलपतियों के बैठक में शामिल नहीं होने पर राज्यपाल ने नाराजगी व्यक्त की.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को राजभवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में शिक्षा व्यवस्था को राजनीतिक शिकंजे में फंसा देख रहे हैं. राज्यपाल ने 15 जुलाई को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस (Virtual conference) निर्धारित किया था, जिसका उच्च शिक्षा विभाग के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बहिष्कार किया था. कुलपतियों के बैठक में शामिल नहीं होने पर राज्यपाल ने नाराजगी व्यक्त की.

राज्यपाल श्री धनखड़ ने कहा कि वह कुलपतियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालयों के समक्ष आ रही परेशानियों के बारे में जानना चाहते थे, लेकिन वे इस बैठक में नहीं शामिल हुए. यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा व्यवस्था राजनीतिक पिंजरे में कैद हो गयी है.

राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 संकट के समय मैंने 15 जुलाई को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस निर्धारित किया था. लेकिन, राज्य सरकार का कहना है कि नियमों के अंतर्गत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के लिए कोई प्रावधान नहीं है.

Also Read: बंगाल में इलाज के लिए भटक रहे हैं गैर कोरोना मरीज, आरएसएस ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

राज्यपाल ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के इस नियम पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई एक्ट विधानसभा में पारित नहीं हुआ है और ना ही अब तक उनके पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है.

दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि कुलपति द्वारा किसी भी राज्य-सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय में किये जाने वाले प्रस्तावित संचार को विभाग के माध्यम से भेजा जायेगा और इस तरह के संचार पर कार्रवाई एक बार विभाग द्वारा संपन्न होने के बाद की जायेगी.

हालांकि, कोई भी कुलपति सचिवालय नहीं होगा. राज्यपाल को कुलपतियों के साथ बैठक करने से पहले उच्च शिक्षा विभाग को जानकारी देनी होगी. राज्यपाल के पास प्रत्यक्ष रूप से कुलपतियों के साथ बैठक का अधिकार नहीं है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें