23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google का बड़ा एक्शन, प्लेस्टोर से हटाया 2200 ऐप्स, कहीं आप तो नहीं करते उपयोग

Fake Loan Apps on Google Play Store - आपको बता दें कि एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच में गूगल प्ले स्टोर से कुल 2200 फर्जी लोन ऐप्स को डिलीट कर दिया है. गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत सारे फर्जी लोन ऐप्स मौजूद थे.

Fake Loan Apps on Google Play Store: जैसे – जैसे इंटरनेट का यूज बढ़ रहा है, वैसे – वैसे साइबर ठगो की संख्या भी बढ़ रही हैं. आपको यह भी बता दें कि इंटरनेट के इस जमाने में बहुत सारे लोग गूगल पर मिलने वाली हर जानकारी पर पूर्ण रूप से भरोसा करने लगे हैं. इसी का फायदा साइबर ठग उठाने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में इंटरनेट और गूगल के प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके लोगों को ठगने, लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करना और भी आसान हो गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसी को देकते हुए गूगल ने ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 2200 से भी ज्यादा फर्जी ऐप्स को डिलीट कर दिया है.

नकली लोन ऐप्स पर गूगल का बड़ा एक्शन

साइबर ठगों ने गूगल प्ले (Google Play) स्टोर को एक ऐसा अड्डा बना दिया है, जिसके जरिए वो आसानी से लोगों को ठग रहे हैं. लोगों को अपने जाल में फसा रहे हैं और उनसे लाखों करोड़ों लूटने का कोशिश करते हैं. आम लोग गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाले ऐप्स पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं और फिर फर्जी ऐप्स बनाने वाले लोग उस यूजर्स के फोन का डेटा को चुरा लेते है या अन्य तरीकों से उसे ठगने की कोशिश करने लगते हैं. हालांकि, आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि गूगल ने प्ले स्टोर से फर्जी ऐप्स को हटाया है. गूगल पहले भी समय-समय पर ऐसा करते आया है, लेकिन इस बार गूगल ने लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए 2200 से भी ज्यादा ऐप्स को डिलीट कर दिया है.

Also Read: Google Play Store पर जमा है आपका डेटा, जानिए डिलीट करने का तरीका
प्लेस्टोर से ऐप्स को किया गया डिलीट

आपको बता दें कि एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच में गूगल प्ले स्टोर से कुल 2200 फर्जी लोन ऐप्स को डिलीट कर दिया है. गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत सारे फर्जी लोन ऐप्स मौजूद थे. इन ऐप्स पर भरोसा करके यूजर्स के साथ बहुत ज्यादा ठगी होती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने यह कदम सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए उठाया है. दरअसल, वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जानकारी दी कि सरकार आरबीआई (RBI) के साथ मिलकर फर्जी लोन ऐप्स पर लगाम लगाने का काम कर रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत के आईटी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच लगभग 4000 ऐप्स को प्ले स्टोर की समीक्षा की थी, जिसके बाद 2200 ऐप्स को हटाने का फैसला लिया गया.

Also Read: Google ने बदल डाला Bard AI का नाम, लॉन्च किया Gemini Advanced, जानिए क्या है खास और कैसे करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें