29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News:विलंब से चलेगी गोड्डा-रांची व गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस, इस रूट से चलेगी कोलफील्ड व मुंबई मेल

धनबाद से हावड़ा व हावड़ा से धनबाद आनेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस व धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल 26 मार्च, रविवार को बदले रूट से चलेगी. पूर्व रेलवे के बेलानगर स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण इन ट्रेनों को बैंडेल-बर्द्धमान होकर चलाया जायेगा. इस रूट की अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी.

धनबाद. मोहनपुर से हंसडीहा रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 26 व 29 मार्च को ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची, गोड्डा एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे के बदले शाम 4.05 बजे अपने गंतव्य से खुलेगी, वहीं 3.20 मिनट की देर से धनबाद पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 18186 गोड्डा-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 मार्च को दोपहर 12.40 बजे के बजाए 4.05 बजे रवाना होगी.

आज बदले रूट से चलेगी कोलफील्ड व मुंबई मेल

धनबाद से हावड़ा व हावड़ा से धनबाद आनेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस व धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल 26 मार्च, रविवार को बदले रूट से चलेगी. पूर्व रेलवे के बेलानगर स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण इन ट्रेनों को बैंडेल-बर्द्धमान होकर चलाया जायेगा. इस रूट की अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी.

Also Read: झारखंड: 1 अप्रैल से सभी 10 रेलवे रैक प्वाइंट पर लोडिंग हो जायेगी बंद, बेरोजगार हो जायेंगे सैकड़ों मजदूर

31 से लोहारु में रूकेगी हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस

धनबाद होकर मंगलवार व शुक्रवार को चलने वाली हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस अब राजस्थान के लोहारु स्टेशन पर भी रूकेगी. रेलवे ने ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का 31 मार्च व 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का एक अप्रैल से ठहराव को मंजूरी प्रदान कर दी है. दोनों ओर से फिलहाल छह माह तक ट्रेन के ठहराव की अनुमति मिली है.

Also Read: Deoghar Airport:आज से देवघर-पटना के लिए शुरू होगी विमान सेवा, 27 मार्च से महज इतने मिनट में पहुंच जाएंगे रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें