22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में ट्रेन से कटकर युवती की मौत, घंटों ट्रैक पर पड़ा रहा शव

बरेली में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी. घटना के बाद घंटों शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा. जिसकी वजह से कई ट्रेने रोकी गयी.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को अप लाइन से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर घंटों शव पड़ा रहा. जिसके चलते अप लाइन पर ट्रेनों को रोकना पड़ा. बाद में घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी गई. जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

जानकारी के अनुसार बरेली-शाहजहांपुर रेल खंड पर 1272/11-13 किमी के बीच बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात युवती ट्रेन से कट गई. काफी देर तक युवती का शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा. जिसके चलते अप लाइन (शाहजहांपुर) से आने वाली ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा. बरेली जंक्शन से जीआरपी बिलपुर स्टेशन पहुंची. इसके बाद जीआरपी ने ट्रैक से शव से हटाकर पंचनामा भरा, तब ट्रेन संचालन शुरू हो सका है.

Also Read: RRB-NTPC: छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SSP बोले- उपद्रवियों पर होगी कड़ी कारवाई

जीआरपी ने शव की शिनाख्त की काफी कोशिश की. करीब दो घंटे बाद आस पड़ोस के गांव में जानकारी कराई गई, तब कहीं शव की शिनाख्त कजरौटा थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी विनोद कुमार की 25 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कुछ लोगों ने बताया कि किसी बात से युवती खफा थी. इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है.

Also Read: बरेली: बहेड़ी विधानसभा से सपा का टिकट मांगने वाले नसीम अहमद को प्रदेश सचिव की मिली जिम्मेदारी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel