14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव : अधिवक्ता संघ भवन में गहमा-गहमी, आज होगा 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव का सुबह 9 बजे ही शुरू हो चुका है. मतदान के बीच अधिवक्ता संघ भवन में गहमा-गहमी बना हुआ है. आज शाम तक रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी. जहां 761 मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ भवन में बार एसोसिएशन के अलग – अलग पदों के लिए चुनाव शुरू हो गया है. सुबह 9 बजे से मतदान ऑब्जर्वर व मतदान पदाधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हो गया है. मतदान के शुरू होने के साथ ही अधिवक्ता संघ भवन में गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है. सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए देखे जा रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया तीन बजे तक चलेगी.

वहीं, तीन बजे के बाद एक घंटे के अंतराल के बाद चार बजे से मतों की गिनती भी शुरू हो जायेगी. देर शाम तक चुनाव के परिणाम की भी घोषणा कर दी जायेगी. इस बार, बार एसोसिएशन के चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 761 मतदाता करेंगें. वोटिंग की सारी प्रक्रिया वैलेट पेपर के जरीये की जा रही है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए झारखंड हाई कोर्ट से दो ऑब्जर्वर बालेश्वर प्रसाद सिंह और मृत्युंजय प्रसाद सिन्हा मौजूद हैं. चुनाव प्रभारी अधिवक्ता शंभूनाथ सहाय भी मौके पर मौजूद हैं.

किस पद के लिए कौन-कौन प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

अध्यक्ष पद के लिए- प्रकाश सहाय, सुखदेव भाष्कर, उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार सिन्हा (मंटू), बालगोविंद साहू और केशव प्रसाद दाराद, महासचिव पद के लिए विनय कुमार बक्सी, चुन्नूकांत, पूरन महतो और उमेश चंद्र त्रिवेदी

संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर- दशरथ प्रसाद, पंचानंद मुनी, संजय कुमार और शिवेंद्र कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव लाईब्रेरी के पद पर राजीव कुमार, सुभोनिल सामंता, सुनीता कुमारी, तरूण कांति ठाकुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिन्हा, मीरा कुमारी, शिव कमार गुप्ता और उदय शंकर सिन्हा

असिसटेंट कोषाध्यक्ष पद के लिए- दिनेश कुमार राणा, ज्योतिश कुमार सिन्हा और संतोष कुमार मिश्रा व एक्सक्यूटिव मेंबर पद के लिए अमित सिन्हा, अशोक कुमार, बलराम राम, भुनेश्वर महथा, बिनोद कुमार यादव (टू), चंदन कुमार सिन्हा, देवानंद सहाय, दिनेश प्रसाद शर्मा, एकलव्य कुमार उजाला, इमरान खान, जयंत कुमार सिन्हा, निवेश कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार सिन्हा, सदाकत हुसैन और मो. सलाउद्दीन अंसारी, शैलेश कुमार सिन्हा, शालीनी सिन्हा, शसांक शेखर, उर्मीला शर्मा, उत्तम कुमार सिन्हा, वैभव विशाल, विनोद कुमार पासवान और विशाल आनंद शामिल है.

आज होगा कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार कई प्रत्याशी फिर से अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हुए है. इन सभी 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 761 मतदाता करेंगें. सबसे दिलचस्प मुकाबला अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर होने की संभावना है. क्योंकि इन चारों पदों पर कई उम्मीदवार पिछली चुनाव की तरह इस बार भी जीत हासिल करने की जुगत में जुटे हुए हैं. अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर इस बार चुनाव कांटे की टक्कर के बीच होने वाला है. क्योंकि सभी उम्मीदवार काफी जोड़-तोड़ की राजनीति कर चुनाव जीतने में लगे हुए हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि किसके सिर पर जीत का ताज सजता है और किसे हार का सामना करना पड़ता है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 3 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री लालचंद महतो इस बार नहीं लड़ रहे चुनाव, बैठक कर जल्द लेंगे निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें