20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : हत्या के आरोपियों को जिंदा जलाने की कोशिश, नाराज ग्रामीणों ने की एक की हत्या, पुलिसकर्मी भी चोटिल

गिरिडीह : पीरटांड़ थाना इलाके के पिपराटांड़ में 10 दिनों पूर्व हुई हत्या से नाराज ग्रामीणों ने हत्या के पांच आरोपियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जिंदा जलने से बचा लिया और सभी को एलएमपी वाहन में बैठाने लगे, लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर हत्या के आरोपी सुरेश मरांडी की हत्या कर दी. यह मामला आज शनिवार सुबह का है. राकेश सिन्हा से जानिए पूरा मामला.

गिरिडीह : पीरटांड़ थाना इलाके के पिपराटांड़ में 10 दिनों पूर्व हुई हत्या से नाराज ग्रामीणों ने हत्या के पांच आरोपियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जिंदा जलने से बचा लिया और सभी को एलएमपी वाहन में बैठाने लगे, लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर हत्या के आरोपी सुरेश मरांडी की हत्या कर दी. यह मामला आज शनिवार सुबह की है. राकेश सिन्हा से जानिए पूरा मामला.

जमीन विवाद को लेकर हुई थी हत्या

बताया जाता है कि 3-4 जून को पीरटांड़ थाना इलाके के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ में 32 वर्षीय युवक हीरालाल किस्कू की हत्या कर दी गयी थी. युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर अवस्थित कुसुम्भा नाला के समीप मिला था. इस हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया गया था.

फरार हत्या के आरोपी दे रहे थे धमकी

हत्या के इस मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया था. एफआईआर के बाद से ही नामजद आरोपी फरार थे. इस बीच हत्या के आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही थी. इस धमकियों से गांव के लोग आक्रोशित थे.

आज सुबह घर में लगा दी आग

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पांच आरोपी अपने गांव पहुंचे और घर में सोए हुए थे. इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शनिवार की अलसुबह नामजदों के घर को घेर लिया और आग लगा दी. हालांकि जिस कमरे में आग लगायी गयी, वहां पर नामजद नहीं सोए हुए थे.

एक आरोपी की हत्या

इस बीच मामले की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने सभी को घर से निकाला और हत्या के सभी आरोपियों को वे वाहन में बैठाने लगे. इसी दौरान लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने की 10 राउंड हवाई फायरिंग

बीच बचाव के क्रम में पुलिस का एक जवान भी चोटिल हो गया. बाद में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग के बाद ग्रामीण पीछे हटे. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती गांव में की गयी है.

डीसी व एसपी भी पहुंचे

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा मौके पर पहुंच गए हैं. यहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel