17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gangubai Kathiawadi : आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं टीवी एक्‍टर शांतनु, ऐसी है चर्चा

Gangubai Kathiawadi, Shantanu Maheshwari, Alia Bhatt : 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) लेकर आनेवाले हैं. फिल्‍म में मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आयेंगी. पिछले दिनों फिल्‍म के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का नाम सामने आया था.

Gangubai Kathiawadi, Shantanu Maheshwari : ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) लेकर आनेवाले हैं. फिल्‍म में मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आयेंगी. पिछले दिनों फिल्‍म के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का नाम सामने आया था. लेकिन इसके लेकर न तो दोनों एक्‍टर्स की तरफ से और न ही प्रोडक्‍शन हाउस के ओर से कोई बयान आया है.

हालांकि इस फिल्‍म कास्‍ट से जुड़ी एक खबर आ रही है कि टीवी अभिनेता और डांसर शांतनु माहेश्वरी फिल्‍म में नजर आ सकते हैं. शांतनु ने टीवी सीरीयल ‘दिल दोस्‍ती डांस’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘नच बलिए 9’ के कंटेस्‍टेंट शांतनु को गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ देखा जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट अभी कंफर्म नहीं किया गया है. पोर्टल ने अनुसार, निर्देशक ने अभिनेता को किरदार की पेशकश करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था, जिसके बारे में उन्होंने कथित तौर पर स्वीकार कर लिया है.

दिलचस्प बात यह है कि शांतनु का नाम फिल्म के IMDB सूची में भी दिखाई दिया है. इस रिपोर्ट के अलावा, यह भी खबर है कि फिल्म के एक स्‍पेशल सॉन्‍ग के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया गया है. बता दें कि फिल्‍म फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर इस साल की शुरूआत में ही जारी कर दिया गया था. पोस्‍टर में आलिया गैंगस्टर महिला की भूमिका में नजर आई है.

Also Read: आलिया नहीं, ये अभिनेत्री थीं ”गंगूबाई काठियावाड़ी” के लिए पहली पसंद

लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्‍वींस ऑफ मुंबई’ के अनुसार, गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की रहनेवाली थीं, जिसकी वजह से उन्‍हें इस नाम से पुकारा गया. कम ही उम्र में गंगूबाई को वेश्‍यावृत्ति में ढकेल दिया गया. बाद में कुख्‍यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बन गये. गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं. गंगूबाई 16 साल की थीं तो उन्‍हें उनके पिता के अकाउंटेंट से प्‍यार हो गया था और गंगूबाई ने उनसे भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों मुंबई आकर बस गये. लेकिन बाद में पता चला कि यह शादी फ्रॉड थी, गंगूबाई को उसके पति ने 500 रुपये में कोठे में बेच दिया था.

किताब के अनुसार, माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक सदस्‍य ने गंगूबाई के साथ रेप किया था. जिसके बाद गंगूबाई लड़ी और करीम लाला से मुलाकात की. उन्‍होंने करीम लाला को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया. उन्‍हें भाई बनाने से गंगूबाई को यह फायदा हुआ कि कमाठीपुरा कोठा गंगूबाई के हाथ आ गया. कहा जाता है कि गंगूबाई किसी भी लड़की को उसकी बिना मर्जी के कोठे में नहीं रखती थीं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें