27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOLED से लेकर Meta AR तक, हमारी जिंदगी में जगह बनाने आ रहे नये गैजेट्स

New Technology - सब यह जानना चाहते हैं कि कौन-से नये गैजेट्स आयेंगे, कौन-सा नया इनोवेशन हमें चकित करेगा और कौन-सी नयी तकनीक हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन से नये गैजेट्स धूम मचाने जा रहे हैं-

New Technology Trends : टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. नयी चीजें आ रही हैं. हर बढ़ते दिन के साथ तकनीक डेवलप और सक्षम होती जा रही है. ऐसे में सब यह जानना चाहते हैं कि कौन-से नये गैजेट्स आयेंगे, कौन-सा नया इनोवेशन हमें चकित करेगा और कौन-सी नयी तकनीक हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन से नये गैजेट्स धूम मचाने जा रहे हैं-

मेटा लायेगा वेंचुरा कोड

वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी हर गुजरते वक्त के साथ लोकप्रियता हासिल करती जा रही है. मेटा, प्ले स्टेशन, वाल्व और एचटीसी सभी वीआर हेडसेट को रिलीज कर रही हैं. लेकिन, ज्यादा कीमत होने के कारण यह आज भी बड़े उपभोक्तावर्ग की पहुंच से दूर है. वर्ष 2024 में इस दिशा में काफी बदलाव आ सकता है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की इस साल एक सस्ता वीआर हेडसेट बाजार में लॉन्च करने की योजना है. इस डिवाइस को वेंचुरा कोड नाम दिया गया है. उम्मीद है कि इस हेडसेट की कीमत कम होगी और ज्यादा लोग वीआर हेडसेट की टेक्नोलॉजी को आजमा सकेंगे.

Also Read: इंटरनेट पर लीक हो गई है आपकी फेक अश्लील फोटो? ये है डिलीट करने का तरीका

फो-लेड टीवी से मिलेगी नयी स्क्रीन

टेलीविजन डिस्प्ले की दुनिया 2024 में एक कदम और आगे बढ़ सकती है और हम ओ-लेड टीवी को पीछे छोड़ फो-लेड टीवी की दुनिया में दाखिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियां इस नये फो-लेड टेलीविजन काे लॉन्च करने की दिशा में काम रही हैं. फो-लेड ‘फास्फोरेसेंट ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड’ का संक्षिप्त रूप है. यह अभी प्रचलित फ्लोरोसेंट सब पिक्सलों को फास्फोरेसेंट सब पिक्सल से बदलेगा. यह स्क्रीन न सिर्फ अपने पूर्ववर्ती की तुलना में कम एनर्जी की खपत करेगी, बल्कि ज्यादा चटकीली भी होगी.

अल्ट्रा-वाइड बैंड से होगी आडियो क्रांति

ब्लूटूथ से कनेक्टेड हेडफोन से बेहतर ऑडियो आउटपुट देने वाला यूएसबी हेडफोन इस साल लॉन्च हो सकता है. वर्ष 2024 में अल्ट्रा-वाइड बैंड (यूडब्ल्यूबी) हेडफोन की शुरुआत के साथ ऑडियो परिदृश्य में क्रांति देखी जा सकती है. स्लैश गियर की रिपोर्ट के अनुसार पीएसबी स्पीकर ने क्यू1 2024 में पहला यूडब्ल्यूबी स्पीकर लॉन्च करने के लिए एमक्यूए और सोनिकल के साथ अनुबंध किया है, जो 24-बिट/192 किलोहर्ट्ज तक की दर पर उच्च रेजोल्यूशन वाली ध्वनि गुणवत्ता का वादा करता है.

Also Read: इंटरनेट पर लीक हो गई है आपकी फेक अश्लील फोटो? ये है डिलीट करने का तरीका

आयेगा स्लीक, लाइट और फास्ट कैम्म लैपटॉप

इस साल हम न सिर्फ लैपटॉप को और सिकुड़ता देख सकते हैं, बल्कि यह पहले से कहीं ज्याद फास्ट भी चल सकता है. यह संभव होगा एक नये प्रकार की मेमोरी से जिसका विकास डेल द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल ज्यादातर लैपटॉप सो-डिम्म का इस्तेमाल मेमोरी के लिए करते हैं, लेकिन इसकी जगह डेल द्वारा विकसित की जा रही कंप्रेशन अटैच्ड मेमोरी मॉड्यूल-कैम्म ले सकती है. जानकारों के मुताबिक सो-डिम्म मेमोरी स्पीड के मामले में अपनी अधिकतम सीमा के आसपास पहुंच चुकी है. ऐसे में कैम्म मेमोरी डिजाइन चेंज के कारण न सिर्फ ज्यादा स्पीड दे सकती है, बल्कि यह जगह भी कम लेगी. कुछ कैम्म लैपटॉप अभी भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन 2024 में हम इस टेक्नोलॉजी का ज्यादा प्रयोग होता देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें