13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलंबिया के पूर्व फुटबॉलर और 2000 में फीफा वर्ल्ड कप विजेता फ्रेडी रिनकॉन का सड़क दुर्घटना में निधन

कोलंबिया के पूर्व फुटबॉलर फ्रेडी रिनकॉन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. वे 55 साल के थे. उनकी कप्तानी में टीम ने 2000 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था. उनके निधन पर खेल जगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है. फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने भी शोक जताया है.

कोलंबिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल और टीम के पूर्व कप्तान रहे मिडफील्ड स्टार फ्रेडी रिनकॉन का बुधवार को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक सड़की दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. दक्षिण-पश्चिम शहर कैली में सोमवार को जिस वाहन में वह यात्रा कर रहे थे और उस वाहन की एक बस के साथ सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी.

सिर में लगी थी गंभीर चोट

सिर में गंभीर चोट के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व रियल मैड्रिड और नेपोली ऐस ने गहन देखभाल में स्थानांतरित होने से पहले लगभग तीन घंटे की सर्जरी की, लेकिन बुधवार को उनकी मृत्यु हो गयी. फुटबॉलर का इलाज जहां हो रहा था कैली में इम्बानाको क्लिनिक ने कहा कि हमारी चिकित्सा और देखभाल टीम द्वारा किये गये सभी प्रयासों के बावजूद फ्रेडी रिनकॉन की आज मृत्यु हो गयी.

Also Read: FIFA World Cup 2022 : क्वालीफायर्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम दोहा रवाना, छेत्री की वापसी, देखें पूरा शेड्यूल
2000 में जीता था वर्ल्ड कप

रिनकॉन का जन्म दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह शहर ब्यूनावेंटुरा में हुआ था और अपने करियर के दौरान उन्हें “कोलोसस” के रूप में जाना जाता था. वह 1990 में इटली में विश्व कप में खेले गये कोलंबिया पक्ष के एक स्टार थे और दो और विश्व कप भी खेले थे. उन्होंने अपना अधिकांश करियर ब्राजील में बिताया, पाल्मेरास और कोरिंथियंस के लिए बाहर निकले, जहां उन्होंने 2000 में फीफा क्लब विश्व कप जीता.

हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे फ्रेडी

कोलंबियाई फुटबॉल महासंघ (FCF) ने रिनकॉन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एफसीएफ ने कहा कि हम उन्हें याद करेंगे और उन्हें बड़े प्यार, प्रशंसा, सम्मान और प्रशंसा के साथ याद करेंगे. हम उनके परिवार को शक्ति, समर्थन और अपनी संवेदना भेजते हैं, उम्मीद करते हैं कि वे इस दुखद और दर्दनाक हादसे को सहन कर सकते हैं. ब्राजीलियाई क्लब कोरिंथियंस ने भी अपने कप्तान को याद किया, जिन्होंने उन्हें 2000 में फीफा क्लब विश्व चैम्पियनशिप की सफलता दिलायी.

फीफा ने जताया शोक 

ब्राजीलियाई क्लब कोरिंथियंस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि बड़े दुख के साथ हम एक महान मूर्ति को अलविदा कहते हैं. वह हमेशा के लिए हमारे दिलों में रहेंगे. फ़ुटबॉल की विश्व शासी निकाय, फीफा ने अपनी भी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने संदेश में फीफा ने कहा कि रिनकॉन के प्रियजनों, पूर्व टीम के साथियों और उनके द्वारा खेले जाने वाले क्लबों के प्रशंसकों और कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम के लिए शोक संवेदना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें