21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: तस्करों के खिलाफ वन विभाग की छापामारी तेज, करीब एक लाख की लकड़ी जब्त, 4 आरोपियों को जेल

बेतला प्रक्षेत्र के वनपाल उमेश दुबे ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जंगल की अवैध कटाई पर रोकथाम लगाने को लेकर पिछले दो महीने से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पिछले सात मई को पांडू सिंह व सुजीत भुइंया को लकड़ी के साथ पकड़ा गया था.

बेतला, संतोष कुमार. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क सहित छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय वन तस्करों और शिकारियों की धरपकड़ के लिए वन विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वन अपराधियों की सक्रियता बढ़ने की सूचना के बाद पीटीआर के नोर्थ डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना के निर्देश पर रेंजर शंकर पासवान के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में अब तक कई वन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में लकड़ी भी जब्त की गयी है. पिछले एक सप्ताह के दौरान की गयी छापामारी में चार वन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये वन तस्करों में केड़ के पांडू सिंह लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चपरना गांव के सुजीत भुइंया, मनिका थाना क्षेत्र के रांकी कला के ब्रह्मदेव मिस्त्री और सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची गांव के रंजीत भुइयां के नाम शामिल हैं. रबदी के जमुना यादव फरार है.

जानकारी देते हुए बेतला प्रक्षेत्र के वनपाल उमेश दुबे ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जंगल की अवैध कटाई पर रोकथाम लगाने हेतु पिछले दो महीने से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पिछले सात मई को पांडू सिंह व सुजीत भुइंया को साइकिल ले जा रहे लकड़ी के साथ पकड़ा गया था. दूसरे दिन लगातार छापामारी अभियान में ब्रह्मदेव मिस्त्री के घर से भारी मात्रा में सागवान का बोटा, चौपहल आदि बरामद किया गया. चिलबिल, आसन, सनन के चिरान व आरा को भी जब्त किया गया है. अनुमान है कि करीब एक लाख रुपये की लकड़ी जब्त हुई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जंगल जाने वाले लोगों पर वन विभाग की नजर है. जंगल में लकड़ी काटने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अब जलावन की लकड़ी लेने जाने वाले लोगों पर भी विभाग की कड़ी नजर है. ऐसी सूचना मिल रही है कि उनके द्वारा भी हरे पेड़ को काट लिया जा रहा है. पिछले दिनों छिपादोहर में हिरण के मांस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि वन विभाग की टीम तस्करों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला रही है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है. कई लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिन-रात 24 घंटे वन विभाग की टीम के द्वारा गश्ती की जा रही है. जंगल अथवा जानवर को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलती है तो विभाग को अविलंब सूचित करें, तुरंत कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें