25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lionel Messi को बार्सिलोना से हर महीने 67 करोड़ रुपए की मिलती थी सैलरी, अब क्लब से 17 साल का सफर हुआ खत्म

लियोनल मेसी (Lionel Messi) और बार्सिलोना ‍(Barcelona football Club) का करीब 21 सालों का साथ खत्म हो गया है. मेसी अब बार्सिलोना का हिस्सा नहीं है और अब वो किसी भी कल्ब को ज्वॉइन कर सकते हैं.

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 17 साल बाद बार्सिलोना क्लब ‍(Barcelona football Club) से अलग होने का फैसला किया है, जिससे एक युग का अंत हो गया है. बार्सिलोना ने गुरुवार को कहा कि मेसी क्लब के साथ नहीं रहेंगे. क्लब ने कहा कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण अर्जेंटीना के स्टार के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है.लियोनेल मेसी ने एफसी बार्सिलोना के साथ सफलता की नयी ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते. बार्सिलोना ने कहा कि नये करार पर बात हो चुकी थी, लेकिन वित्तीय अड़चनों के कारण मेसी का क्लब के साथ बने रह पाना संभव नहीं है.


16 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़े थे मेसी

क्लब ने कहा : क्लब और मेसी के बीच समझौता हो गया था, लेकिन वित्तीय और ढांचागत दिक्कतों के कारण वह संभव नहीं हो सका. मेसी ने पिछले सीजन के आखिर में ही क्लब छोड़ने की इच्छा जतायी थी, लेकिन तत्कालीन अध्यक्ष जोसेफ बार्तोमू ने उसे खारिज कर दिया था. अर्जेंटीना के मेसी महज 16 साल की उम्र में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ गये थे, तब से लेकर अब तक वह किसी और क्लब से नहीं खेले, जबकि कई अन्य बड़े क्लब उन्हें अपने साथ टीम में रखना चाहता था. क्लब की ओर से लियोनेल मेसी ने 778 मुकाबलों में 672 गोल किये.

Also Read: Tokyo Olympics: एक शॉट से मेडल से चूकीं अदिति, कोरोना के कारण खो दी थी ताकत फिर भी रच दिया इतिहास
कमाई के मामले में सबसे आगे मेसी 

पिछले साल फोर्ब्स (Forbes) ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स की सूची तैयार की थी, जिसके तहत लियोनेल मेसी 126 मिलियन डॉलर (927.5 करोड़) की मोटी रकम के साथ दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर थें. मेसी ने इस मामले में पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर नेमार को पीछे छोड़ा. अगर गौर किया जाए मेसी की कमाई के आंकड़ों और स्त्रोतों की तरफ तो बार्सिलोना कल्ब (Barcelona Club) के कप्तान के तौर उन्हें इस साल सैलरी के रूप में 92 मिलियन डॉलर (677 करोड़ से ज्यादा) मिले हैं. इसके साथ ही एंडोर्समेंट के जरिए मेसी ने 34 मिलियन डॉलर (250 करोड़ से अधिक) की कमाई की है. क्लब से मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो (लगभग 67 करोड़ रुपये) थी.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें