24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Allahabad University: आत्मदाह के प्रयास मामले में यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों पर FIR, छात्रनेता का अगला कदम?

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने इस संबंध में कार्रवाई को लेकर कर्नलगंज थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आठ छात्रों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कुलपति कार्यालय पर बीते 25 मार्च को छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग के दौरान आत्महत्या के प्रयास मामले में विश्व विद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने इस संबंध में कार्रवाई को लेकर कर्नलगंज थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आठ छात्रों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्यों आई आत्मदाह की आफत?

चीफ प्राक्‍टर की तहरीर के मुताबिक, 25 मार्च की दोपहर अमित कुमार पांडेय, अजय सिंह उर्फ सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल, सत्यम कुशवाहा और शिवबली यादव आदि द्वारा सुनियोजित तरीके से छात्रों को भड़का कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था. जिससे हरिओम यादव, मोहम्मद सैफ, पवन शर्मा एवं तीन अज्ञात छात्रों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए किसी प्रकार की अनहोनी और घटना को टाल दिया था. बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद छात्रों की मांग मान ली.

Also Read: Allahabad University: ऑनलाइन परीक्षा पर अड़े दर्जनभर छात्रों ने की आत्महत्या की कोशिश, फोर्स तैनात
एसएसपी से करेंगे मदद की अपील

वहीं, इस संबंध में छात्र नेता अजय सम्राट का कहना है की वह छात्रों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका संघर्ष जारी रहेगा. हालांकि, वे गुरुवार 31 मार्च को इस संबंध में एसएसपी प्रयागराज से मुलाकात करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि जिला प्रशासन ने जैसे ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता कर राहत दी वैसे ही आगे भी मदद होगी.

Also Read: Prayagraj News: छात्रों के भारी विरोध के कारण बैकफुट पर आया इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बदला अपना फैसला

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें