10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BBMKU के पीजी में नामांकन के लिये पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी, सात जनवरी तक चलेगी प्रक्रिया

BBMKU में पीजी में नामांकन के लिए पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. सोमवार को विवि में एडमिशन सेल की बैठक प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. इसमें लिस्ट जारी की गयी. तीन से सात जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलाने का निर्णय लिया गया.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में पीजी में नामांकन के लिए पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. सोमवार को विवि में एडमिशन सेल की बैठक प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. इसमें लिस्ट जारी की गयी. तीन से सात जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलाने का निर्णय लिया गया. यह लिस्ट उन्हीं विषयों के लिए जारी की गयी है, जिसमें सीट रिक्त रह गयी हैं. सात तक इस लिस्ट में चयनित विद्यार्थी अपना आवेदन और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा सकते हैं. इस लिस्ट के साथ अलग से वेटिंग लिस्ट भी जारी किया जाएगा.

विभागाध्यक्षों से मांगी गयी है सूची

विवि एडमिशन सेल ने पीजी विभागों के सभी विभागाध्यक्षों से नौ जनवरी तक नामांकित छात्रों की सूची देने को कहा. बैठक में यह तय किया गया है कि इसके बाद और कोई सूची नहीं जारी की जाएगी.

पीजी सेम तीन व यूजी सेम तीन व पांच में नामांकन

विवि एडमिशन सेल ने पीजी सेमेस्टर तीन और यूजी सेमेस्टर तीन व पांच में नामांकन लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एडमिशन सेल ने इसके साथ तय किया है कि यूजी सेमेस्टर वन में अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. हालांकि जिन कॉलेजों में देर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ है, वहां जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु किया जाएगा. इसके साथ अब छात्रों से विषय बदलने के लिए अब आगे आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. बैठक में एडमिशनल सेल की चेयरपर्सन डॉ नविता गुप्ता समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

जेएसबीसीसीएल ने विश्वविद्यालय को लिखा पत्र

बीबीएमकेयू के अधीन बन रहे तीन अंगीभूत मॉडल डिग्री कॉलेजों में दो बन कर तैयार हैं. इनमें सबसे पहले टुंडी मॉडल डिग्री कॉलेज को विवि को हैंडओवर करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) के कार्यपालक अभियंता ने विवि को पत्र लिखकर इस कॉलेज भवन को जल्द से जल्द टेकओवर का अनुरोध किया है. कार्यपालक अभियंता ने विवि को सूचित किया है कि यह कॉलेज भवन कक्षाएं शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी क्लासरूम में फर्नीचर भी लगा दी गयी है. वहीं पत्र मिलने के बाद विवि प्रशासन इस भवन को टेकओवर करने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा. इसको लेकर पहले ही विवि स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है. कुलपति की अनुमति से यह प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी.

Also Read: धनबाद स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट
गोमिया मॉडल डिग्री को जल्द किया जायगा हैंडओवर

विवि में अधीन गोमिया में बन रहा दूसरा मॉडल डिग्री कॉलेज भी बन कर लगभग पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसे भी इसी माह के अंतर्गत जल्द ही विवि को हैंडओवर कर दिया जाएगा. बता दें कि विवि में इन दोनों जगहों के अलावा झरिया के जामाडोबा में भी एक मॉडल डिग्री कॉलेज बन रहा है. इसका निर्माण भी अपने अंतिम चरण में है. प्रत्येक कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार ने 15.45 करोड़ रुपये की लागत से करवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें