28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA Awards: फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑवार्ड की रेस में मेसी, एम्बाप्पे और बेंजेमा, जानें कौन पहनेगा ये ताज

FIFA Best Men’s Player Award: अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी और फ्रांस के सुपरस्टार फॉरवर्ड एम्बापे ने कतर में विश्व कप फाइनल में अपनी टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार को फीफा द्वारा घोषित तीन खिलाड़ियों की सूची में जगह बनायी.

FIFA Best Men’s Player Award: कतर वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के लिए तीन-खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. एक बार फिर लियोनेल मेसी और कीलियान एम्बाप्पे के बीच मुकाबला होगा. इस सूची में तीसरा नाम रियल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा का है. फीफा 27 फरवरी को पेरिस में आयोजित समारोह में विजेताओं की घोषणा करेगी.

मेसी, एम्बापे और बेंजेमा फाइनलिस्ट में

अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी और फ्रांस के सुपरस्टार फॉरवर्ड एम्बापे ने कतर में विश्व कप फाइनल में अपनी टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन करने के आठ सप्ताह बाद शुक्रवार को फीफा द्वारा घोषित तीन खिलाड़ियों की सूची में जगह बनायी. जबकि रियल मैड्रिड फारवर्ड बेंजेमा ने यूईएफए चैंपियंस लीग के पिछले सीजन में ला लीगा जायंट्स को रिकॉर्ड 14वां यूरोपीय खिताब दिलाने में मदद की. बता दें कि इससे पहले जूरी पैनल ने सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के लिए 14 खिलाड़ियों को चुना था. हालांकि, पिछले साल रियल मैड्रिड के साथ शानदार सीजन के बाद बैलन डी’ओर पुरस्कार जीतने के बावजूद बेंजेमा पेरिस में प्रसिद्ध फीफा ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार नहीं हैं.

सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार

फीफा के 211 सदस्य देशों में से प्रत्येक में राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के साथ-साथ चयनित पत्रकारों के एक वैश्विक पैनल द्वारा मतदान से इन तीन खिलाड़ियों को चुना गया. इस मतदान में प्रशंसकों ने भी ऑनलाइन भाग लिया. वहीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड की बेथ मीड, अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन और स्पेन की एलेक्सिया पुटेलस को एक अलग वैश्विक मतदान पैनल द्वारा चुना गया था.

Also Read: WPL 2023: लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम का नाम होगा UP Warriorz, 13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें