22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farhan Akhtar Wedding: शामिल होनेवाले मेहमानों से लेकर खंडाला वेडिंग वेन्यू तक, यहां पढ़ें डिटेल

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी का जश्न गुरुवार को मेहंदी के साथ शुरू हो गया है. फरहान के घर को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह से सजाया गया है.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी का जश्न गुरुवार को मेहंदी के साथ शुरू हो गया है. फरहान के घर को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह से सजाया गया है. सोशल मीडिया पर उनके मुंबई स्थित घर की कई तसवीरें सामने आईं. शबाना आजमी को अभिनेता-फिल्म निर्माता के घर की छत पर देखा गया था. फरहान 19 फरवरी को खंडाला में शिबानी के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों कथित तौर पर 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. अब गेस्ट लिस्ट से लेकर वेडिंग वेन्यू को लेकर डिटेल्स सामने आई है.

फरहान और शिबानी की शादी में होंगे ये मेहमान

फरहान के सबसे करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर रितेश सिधवानी निश्चित रूप से मेहमानों की सूची में टॉप नामों में से एक हैं. ऋतिक रोशन फरहान के बचपन के दोस्त हैं और उनके शादी में शामिल होने की उम्मीद है. इंडिया टुडे के अनुसार, मेहमानों की सूची में मेयांग चांग, गौरव कपूर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा और रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं, जिन्हें गुरुवार को एथनिक परिधान में फरहान के बैंडस्टैंड घर पर क्लिक किया गया था. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि उनकी कई दोस्त शिबानी के संगीत समारोह में परफॉर्म करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शिबानी की बहनें अनुषा और अपेक्षा और फरहान की बहन जोया अख्तर शादी में जरूर शामिल होंगी.

शादी का वेन्यू

फरहान और शिबानी ने कथित तौर पर खंडाला और उसके आसपास के सभी बंगलों को अपने मेहमानों के लिए बुक कर लिया है. शादी में लगभग 50 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है, जो एक बहुत ही निजी मामला होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, “कार किराए पर लेने की सेवाओं और सुरक्षा को शादी के लिए बुक कर लिया गया है. मेहमानों को इन आलीशान बंगलों में ठहराया जाएगा, जिनमें सभी पूल सहित कई सुविधाएं हैं.”

कपल कोई निकाह या मराठी शादी नहीं करेंगे

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर निकाह या महाराष्ट्रियन शादी नहीं करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, “वे इसे यथासंभव बुनियादी और सरल रखना चाहते थे. कोई निकाह या मराठी शादी नहीं होगी. इसके बजाय, दोनों ने अपनी प्रतिज्ञा लिख ली है जिसे वे 19 फरवरी को मुख्य शादी के दिन पढ़ेंगे.

Also Read: रणबीर कपूर से पैपराजी ने कहा- ‘शादी में मिलते हैं सर’, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO
चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं शिबानी फरहान

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे को चार साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. इससे पहले फरहान की शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से हुई थी. हालांकि, 2017 में दोनों अलग हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें