10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर परिजनों ने की पिटाई, कोडरमा में महिला ने ससुराल वालों पर लगाया साजिश का आराेप

Jharkhand news: कोडरमा के नावाडीह में प्रेमी युगल की खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. प्रेमी अविवाहित है जबकि प्रेमिका दो बच्चे की मां है. हालांकि, प्रेमिका ने प्रेम प्रसंग मामले को सिरे से खारिज करते हुए ससुरालवालों के खिलाफ साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.

Jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर परिजनों द्वारा प्रेमी युगल को खंभे में बांध कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला इतना संगीन हो था कि समय पर अगर पुलिस नहीं पहुंचती, तो महिला के ससुराल वाले की पिटाई से दोनों की जान भी जा सकती थी. हालांकि, समय पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी युगल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. दोनों को इलाज के बाद थाना लाया गया. प्रेमिका जहां दो बच्चों की मां है, वहीं प्रेमी अविवाहित है.

बताया जाता है कि प्रेमी भुनेश्वर साव और प्रेमिका पूजा देवी नावाडीह गांव में एक ही मोहल्ले के रहनेवाले हैं. प्रेमी भुनेश्वर साव प्रेमिका के देवर अभिषेक कुमार का मित्र है. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने सोमवार की देर रात उसके घर पहुंचा था, लेकिन इसकी भनक प्रेमिका के देवर को लग गयी.

इसके बाद सभी घरवालों ने मिलकर प्रेमी युगल को खंभे में रस्सी से बांध दिया और लाठी-डंडे से उनकी जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी. इसमें महिला का देवर अभिषेक कुमार, ससुर रामेश्वर वर्मा व चचेरा भैंसुर पिंटू वर्मा आदि के नाम शामिल है. सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मिली, तो आनन-फानन में मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को बंधे खंभे से आजाद कर अपने कब्जे में लेते हुए अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: कोरोना के बढ़ते केस के बीच सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम ने रोकथाम को लेकर दिए ये निर्देश

इधर, प्रेम संबंध के आरोपों में घिरी महिला ने उक्त युवक के साथ प्रेम संबंध की बात को पूरी तरह गलत करार दिया है. महिला के अनुसार, उसके ससुराल वालों ने साजिश के तहत उसे फंसाया है. उसके देवर, ससुर व चचेरे भैंसुर ने खंभे से बांध कर रातभर उसकी पिटाई की. महिला ने बताया कि उक्त युवक को उसके देवर के साथ पैसे के लेनदेन का मामला था.

वहीं, मामले को लेकर दोनों पक्षों ने कोई भी आवेदन नहीं दिया है. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्ष को मंगलवार को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया. दोनों पक्ष मामले को पंचायत कर सलटाने की बात कर रहे हैं. फिलहाल महिला को उसके मायके वाले अपने साथ ले गये हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel