Falgun Month 2022: फाल्गुन मास का हिंदू कैलेंडर में विशेष महत्व है. वैसे भी इस महीने को खुशी और उल्लास का महीना माना जाता है. साथ ही यह महीना हिंदू कैलेंडर का अंतिम महीना होता है. महाशिवरात्रि और होली जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार इस महीने के दौरान होते हैं. फाल्गुन मास 17 फरवरी 2022 से शुरू होकर 18 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. आगे पढ़ें फाल्गुन मास में आपको कौन-कौन से काम करने चाहिए.
फाल्गुन मास में प्रति दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष लाभ होता है. फाल्गुन मास में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. एक और खास बात यह भी है कि इसी महीने में महाशिवरात्रि का व्रत, उत्सव भी पड़ता है, इसलिए फाल्गुन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है.
फाल्गुन मास में लक्ष्मी पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि फाल्गुन मास के दौरान देवी लक्ष्मी की पूजा करने से देवी का विशेष आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है. फाल्गुन मास में देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें खीर का भोग लगाना चाहिए और कमल के फूल अर्पित करने चाहिए.
वैसे तो कृष्ण की पूजा सालभर की जाती है लेकिन फाल्गुन के महीने में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. खासतौर पर इस मास में की गई लड्डू गोपाल की भक्ति और सेवा फलदायी साबित होती है. भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
फाल्गुन मास में सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान करना का भी विशेष महत्व बताया गया है. शास्त्रों के अनुसार जो मनुष्य इस महीने पवित्र नदी में स्नान करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
फाल्गुन के पूरे महीने में दान करने को विशेष फलदायी माना गया है. यदि आप अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो इस महीने में अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों को धन, अनाज, वस्त्र जैसी चाजों का दान जरूर करना चाहिए.