Dobha construction, hazaribagh news, केरेडारी (अरुण कुमार यादव) : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में डोभा निर्माण में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लाभुक विशेश्वर कुमार महतो के आवेदन पर किशोर सोनी, मनोज कुमार गुप्ता, मो कमरुद्दीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.
आवेदक विशेश्वर कुमार महतो ने आवेदन में लिखा है कि वे गांव में डोभा का कार्य करा रहे हैं. 27 दिसंबर सुबह 8.00 बजे तीनों आरोपी एक लाल रंग की स्कॉरपियो (जेएच13 डी 7645) से योजना स्थल पहुंचे और मजदूरों का काम बंद करवा कर उन्हें खोजने लगे. जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बिना बताये काम कैसे शुरू किया गया. इस योजना की 10 प्रतिशत राशि देनी होगी. पैसा नहीं देने तक काम को बंद रखने का धमकी दी. बिना पैसे दिये काम चालू करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें कि चट्टीबारियातू के विशेश्वर कुमार महतो का डोभा मनरेगा के तहत लगभग चार लाख रूपये की लागत से बनाया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra