12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : केंदुआ के जेवर व्यवसायी से मांगी 30 लाख रुपये रंगदारी, फिर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर के नाम पर दी धमकी

मेजर बोल रहे है. छोटे सरकार का शूटर. कॉल करके बात करो. कॉल नहीं करने पर मैसेज आया, तुम ठोका जायेगा. इस संबंध में केंदुआडीह थानेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं.

Dhanbad News: प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने केंदुआ बाजार के जेवर व्यवसायी संजय कुमार वर्मा को व्हाट्सएप मैसेज कर 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. जेवर व्यवसायी ने केंदुआडीह थाना में मंगलवार की शाम को शिकायत कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. वर्मा ने शिकायत में कहा है कि पांच जून को दिन में 12 बजे मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया. इसमें मैसेज भेजनेवाले ने लिखा था कि मैं छोटे सरकार का शूटर मेजर बोल रहा हूं. तुम्हें 30 लाख रुपये देने पड़ेंगे. अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे पुत्र प्रियांशु का हाल भी वही होगा जो फहीम खान के पुत्र इकबाल खान का किया है. हमसे बात करके मैनेज करो वरना तैयार रहना गोली खाने के लिए. तुम्हारा सब पता जानता हूं.

गोविंदपुर पेट्रोल पंप के बगल में जो तुम्हारा घर है और जो पुराना घर केंदुआ में है, पैसा नहीं मिला तो तुम्हारी भी दुकान में बम चलेगा जैसे शाने पंजाब में चलाये हैं. पैसा देकर मैनेज करो नहीं तो जान से हाथ धो दोगे. पुनः मंगलवार को 12 बजे दिन में फिर मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमे मैसेज करनेवाले ने लिखा था कि क्या हुआ, देना है कि नहीं. कोई रिप्लाई नहीं देने पर मंगलवार की शाम 05:51 बजे व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करनेवाले ने कहा कि मुझे 30 लाख रुपये दे दो वरना तुम भी दुर्गापुर मिशन अस्पताल जाओगे जैसे दुर्गा मोटर वाला कल गया है. इसके बाद मेरे व्हाट्सएप पर दुर्गा मोटर वाले को कैसे अस्पताल भेजा जा रहा उसका यू-ट्यूब लिंक भेजा.

फिर मैसेज भेजकर लिखा

मेजर बोल रहे है. छोटे सरकार का शूटर. कॉल करके बात करो. कॉल नहीं करने पर मैसेज आया, तुम ठोका जायेगा. इस संबंध में केंदुआडीह थानेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं.

व्यवसायी को गोली मारे जाने की घटना में प्राथमिकी दर्ज, मिला सुराग

धैया हवेली के पास सोमवार की रात ठाकुर मोटर्स (नया बाजार) के संचालक संजीव आनंद ठाकुर को गोली मार कर घायल करने के मामले में धनबाद पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली. घायल के बयान पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को दुर्गापुर स्थित एक अस्पताल में संजय आनंद का सफल ऑपरेशन किया गया और गोली निकाल ली गयी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापामारी कर रही है. इधर, हमले के विरोध में मंगलवार को नया बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं बुधवार को बिरसा चौक बैंक मोड़ में जिले के सभी मोटर पार्ट्स व्यवसायी धरना देंगे और अपराह्न दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे.

नया बाजार से पीछा कर रहे थे हमलावर

पुलिस को छानबीन में पता चला है कि बाइक पर सवार दो अपराधी थे. एक लाल रंग का गमछा ओढ़े हुए था. उसने ही घटना को अंजाम दिया है. नया बाजार के कुछ सीसीटीवी कैमरे में उस बाइक के फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. जबकि सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों स्थानीय युवक हैं. हालांकि घटना के बाद गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने इसकी जिम्मेवारी ली थी.

दुकान से लौटते वक्त मारी गोली

संजीव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि नया बाजार में उसकी जेनरेटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. वह भाई विद्यानंद ठाकुर के साथ अपनी बाइक से घर सुसनीलेवा स्थित मातेश्वरी अपार्टमेंट जा रहे थे. विद्यानंद बाइक चला रहा था. धैया हवेली अपार्टमेंट के समीप उसे गोली मारी गयी. उसने कहा : मुझे गोली किसने और क्यों मारी, इसकी जानकारी नहीं है. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel