18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में शराब खोजने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम, मिला कुछ ऐसा जान कर उड़ जाएंगे आपके होश

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम शराब की तलाश में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस टीम को गांजे की लहलहती फसल दिखी. जिसे पुलिस टीम ने कटवा कर नष्ट कर दिया है.

गोपालगंज में बैकुंठपुर के दियारे में शराब की तलाश करने पहुंची उत्पाद विभाग व बैकुंठपुर पुलिस की छापेमारी में गांजे की लहलहाती फसल को देख होश उड़ गये. गांजे की फसल को जब्त कर उसे कटवा कर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ड्रोन के सहारे शराब की भट्ठियों की तलाश में बैकुंठपुर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रूप से सब इंस्पेस्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में प्यारेपुर से सत्तरघाट तक के इलाके को खंगालने पहुंची. उसी सर्च ऑपरेशन के दौरान गांजे की फसल पायी गयी.

जंगल-झाड़ियों के बीच गांजे की खेती 

गांजा की खेती को दियारे के जंगल-झाड़ियों के बीच पाया गया. यहां गांजे की खेती को सुनियोजित तरीके से करने की बात सामने आयी है. उधर, जानकार सूत्रों ने बताया कि खर-पतवार के बीच गांजे की फसल को लावारिस की तरह लगा दिया जाता है. किसी का ध्यान तक नहीं जाता है. ऐसे में गांजा की खेती बड़ी आसानी से हो जा रही थी. दियारे में एक रैकेट सक्रिय है, जो गांजा की खेती को जहां-तहां लगाकर लाखों की खेल कर कर रहा है.

दूसरे दिन भी मिली 25 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब

सलेमपुर में खर-पतवार के बीच में शराब की भट्ठियां धधकती हुई मिली. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. मौके पर 25 सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब को जब्त किया गया. जमीन के नीचे गढ्डा खोदकर उसमें शराब बनाया जा रहा था. शराब की भट्ठी जला दिया गया. साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण व सामग्री को जब्त कर लिया गया. शनिवार को ही तीन हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब जब्त किया गया था. दूसरे ही दिन एक और भट्ठी को जब्त किया गया. यहां-जब भी छापेमारी होती तभी भट्ठी पकड़ी जाती रही है.

Also Read: सितंबर से भागलपुर समेत चार जिलों में सौ फीसदी ऑनलाइन रजिस्ट्री, डीड राइटर की नहीं होगी जरूरत
शराब माफिया विभाग को दे रहे चुनौती

बैकुंठपुर का दियारा इलाका में शराब माफिया उत्पाद विभाग को चुनौती दे रहे हैं. नदी के किनारे व सहायक नदियों के बीच में खतर-पतवार के बीच शराब की भट्ठियां धधकती मिल रही है. एक भी माफिया गिरफ्त में नहीं आ रहा. ये शराब माफिया सरकार के लिए चुनौती बने हैं. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि माफियाओं की तलाश में पुलिस व विभाग दोनों कार्रवाई में जुटे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel