33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News: इटावा में तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा, चार की मौत और दो घायल

यूपी के इटावा में कानपुर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक नेशनल हाईवे पर स्थित मानिकपुर मोड़ पर दो दुकानों में अनियंत्रित होकर घुस गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

कानपुर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक शनिवार की रात करीब 10:20 बजे नेशनल हाईवे पर स्थित मानिकपुर मोड़ पर दो दुकानों में अनियंत्रित होकर घुस गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार भी घायल हो गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस घटना की सूचना पर डीएम-एसएसपी भी भी तुरंत मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू करने में जुट गए. तब रात करीब 12.00 बजे ट्राले को हटाया जा सका. दरअसल, शनिवार रात लगभग 10:20 बजे कानपुर की ओर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर मानिकपुर मोड़ के पास सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा. ट्राला दुकानों के ऊपर चढ़ने से मलबे और ट्राला के नीचे कई लोग दब गए. सूचना पर इकदिल थाना पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे. एक क्रेन और जेसीबी बुलाकर घायलों को निकाला गया. सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: UP News: माफिया मुख्तार की अब तक 605 करोड़ की संपत्ति जब्त, गैंग के 292 सदस्यों के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई
ये लोग हुए हादसे के शिकार

इनमें से सूरज निवासी पक्का बाग भाग 2 विकास कॉलोनी थाना इकदिल, संजय निवासी जहांगीरपुर जैदपुर कलां जिला आगरा, कुलदीप पुत्र गंगाराम निवासी मानिकपुर मोड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, राहुल (15) पुत्र सुनील निवासी मनिकपुर मोड़, मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला कस्बा इकदिल और सौरभ (23) पुत्र सत्यभान निवासी नगला केसरी भदान फिरोजाबाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां तालिब की हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. रास्ते में ले जाते वक्त उसने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंचे डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी घटना की जानकारी ली. देर रात 12 बजे ट्राला हटाया जा सका. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं. ट्राला चालक नशे में था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक सौरभ शनिवार को अपने मामा सूरज और बुआ के बेटे संजय के साथ कानपुर की तरफ से बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में मानिकपुर मोड़ के पास तीनों चाय पीने के लिए दुकान पर रुक गए थे. इसी बीच मौत बनकर आया ट्राला उन्हें रौंदते हुए दुकान में जा घुसा. हादसे में मामा सूरज और सौरभ के बुआ के बेटे संजय की मौत हो गई. वहीं, मृतक कुलदीप ने कुछ दिन पहले ही मानिकपुर मोड़ पर चाय की दुकान लगाई थी.

लखनऊ में रोडवेज बस और डम्फर में हुई भिड़ंत

राजधानी लखनऊ के काकोरी बुधाडिया के पास डम्फ़र और रोडवेज आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में चालक सहित बस में सवार यात्री घायल हो गए. टक्कर के बाद बस रोड़ किनारे आम के पेड़ से टकराई. हरदोई डिपो की बस (UP 30 T 7147) कैसरबाग से हरदोई जा रही थी. बस में 40 सवारियां थी. बुधड़िया गाँव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे डम्फर (UP 91 T 5182) से टक्कर हो गयी. हादसे में हरदोई सांडी निवासी बस चालक अनुज कुमार घायल हो गया. सवारी नफीस और पवन सिंह सहित अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई है. डम्फर चालक मौके से डम्फर छोड़ भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी काकोरी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. परिचालक ने डम्फर चालक के विरुद्ध काकोरी थाने में तहरीर दी है.​​​​​​​ काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि रोडवेज़ बस परीचालक की तरफ़ से तहरीर थाने में दी गई है. डंफ़र के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें