32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल से केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले पर्यावरण प्रेमी अरिंदम दास का झारखंड में जोरदार स्वागत

गिरिडीह के बगोदर में बातचीत के क्रम में अरिंदम दास ने बताया कि उनकी पैदल यात्रा का ये 13वां दिन है. उन्होंने बताया यह यात्रा कष्टों से भरा है, लेकिन कहते हैं कि अगर किसी भी चीज को पूरा करने की जिद अगर आप में हैं, तो वो लाख बाधाओं के बावजूद पूरी होती है.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव: देशभर में बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कोलकाता से केदारनाथ की यात्रा पैरों से नापने के लिए निकल पड़े हैं हुगली (पश्चिम बंगाल) के अरिंदम दास. इसी क्रम में वे पैदल यात्रा करते हुए गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचे. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से जुड़े युवकों ने इन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विश्व हिन्दू परिषद के विवेक भागवत ने कहा कि अरिंदम दास की केदारनाथ तक की पैदल यात्रा सफल हो. पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश भी दिया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हों. बगोदर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने बगोदर में स्वागत किया. अटका में रात्रि विश्राम भी कराया है. अरिंदम बताते हैं कि महादेव की शरण में पहुंचकर देश का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की प्रार्थना की जाएगी. वे प्रतिदिन 30-40 किमी की दूरी तय करते हैं और रात्रि में मन्दिर या फिर धर्मशाला जैसे स्थानों में रुकते हैं. हर जगह उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है.

70 दिनों में पहुंचेंगे केदारनाथ धाम

आपको बता दें कि युवक अरिंदम दास 15 अगस्त 2023 को पश्चिम बंगाल के हुगली से केदारनाथ तक कुल 1800 किमी की दूरी के लिए पैदल निकले हैं. अब तक ये बगोदर तक 350 किमी की दूरी तय कर चुके हैं. 70 दिनों में केदारनाथ की यह यात्रा पूरी की जायेगी.

Also Read: देहदान की मिसाल: विश्व हिंदू परिषद के दधीचि देवी प्रसाद शुक्ला की बॉडी से अब पढ़ाई करेंगे रिम्स के स्टूडेंट्स

हुगली से 13वें दिन पहुंचे बगोदर

गिरिडीह के बगोदर में बातचीत के क्रम में अरिंदम दास ने बताया कि उनकी पैदल यात्रा का ये 13वां दिन है. उन्होंने बताया यह यात्रा कष्टों से भरा है, लेकिन कहते हैं कि अगर किसी भी चीज को पूरा करने की जिद अगर आप में हैं, तो वो लाख बाधाओं के बावजूद पूरी होती है. उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य ऑक्सीजन को बचाना और कैसे देशभर में पर्यावरण संतुलन हो इसे लेकर लोगों को जागरूक करना है.

Also Read: झारखंड के दधीचि देवी प्रसाद शुक्ला पंचतत्व में विलीन,विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना के वक्त छीन गयी थी जिंदगी

अरिंदम दास ने कहा कि जब देश में कोरोना ने दस्तक दी. तब देश के हर एक व्यक्ति ने ऑक्सीजन की महत्ता को समझा और उस दौर में ऑक्सीजन की कमी से कितने लोगों की जान भी चली गयी थी. इसे लेकर देश में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए हर एक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है. इसके अलावा हर एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पौधरोपण करना चाहिए और संरक्षण करते हुए एक पेड़ का रूप देना चाहिए.

Also Read: श्री कृष्ण जन्माष्टमी: रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर लटकायी गयी दही-हांडी, 5 सितंबर से पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

हर दिन 30-40 किलोमीटर की करते हैं यात्रा

अरिंदम दास ने बताया कि महादेव की शरण में पहुंचकर देश का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की प्रार्थना की जाएगी. वे प्रतिदिन 30-40 किमी की दूरी तय करते हैं और रात्रि में मन्दिर या फिर धर्मशाला जैसे स्थानों में रुकते हैं. लोगों का हर जगह सहयोग मिल रहा है. अब तक लोगों ने उत्साह और साहसिक कार्य की सराहना की है.

Also Read: झारखंड में थम नहीं रही मानव तस्करी, साहिबगंज की नौ नाबालिग दिल्ली से करायी गयीं मुक्त

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया स्वागत

विश्व हिन्दू परिषद के विवेक भागवत ने कहा कि अरिंदम दास की केदारनाथ तक की पैदल यात्रा सफल हो. पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश भी दिया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हों. बगोदर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने बगोदर में स्वागत किया. अटका में रात्रि विश्राम भी कराया है. मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के विवेक भागवत, विक्की कुमार मधेशिया, समय सिंह, गौरव कुमार, पटेल बजरंगी, कपिल कुमार, मुकेश तिवारी, रंजीत पांडेय शामिल थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें