मुख्य बातें
Entertainment News: नामी अभिनेत्री सुलोचना लाटकर नहीं रहीं. एक्ट्रेस ने 94 साल में आखिरी सांस ली. उन्होंने ‘‘हीरा’’, ‘‘रेशमा और शेरा’’, ‘‘जानी दुश्मन’’, ‘‘जब प्यार किसी से होता है’’, ‘‘जॉनी मेरा नाम’’, ‘‘कटी पतंग’’, जैसी फिल्मों में काम किया था. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया जाएगा. वहीं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है. फिल्म का पोस्टर बीते दिन जारी किया गया था. पोस्टर में दोनों काफी रोमांटिक लगे थे. मूवी 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
