22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: डायन-बिसाही को लेकर भड़के ग्रामीणों ने सिर मुड़वाकर वृद्ध दंपती को क्यों घुमाया पूरे गांव?

रामनवमी के दिन नशे में धुत लाली देवी उस मृतका के घर पहुंची. नशे में डायन बता मृतका की मौत का कारण खुद को बताया. दूसरे दिन मीटिंग बुलाई गई. लाली देवी और उसके पति को बैठक में बुलाया गया. लाली फिर से खुद को डायन बताने लगी. गुस्सायी भीड़ द्वारा धनेश्वर नगेसिया एवं पत्नी लाली देवी की पिटाई कर दी गयी.

महुआडांड़ (लातेहार). झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की ओरसा पंचायत के भेड़ीगंझार गांव में एक वृद्ध दंपती को डायन-बिसाही के आरोप में सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने नशे में धुत होकर खुद को डायन बताकर स्वयं को महिला की मौत का कारण बताया. ग्रामीणों की बैठक में भी महिला ने वही बात दोहरायी, इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया.

नशे में महिला ने खुद को बताया डायन

इसकी सूचना गुप्त सूत्रों द्वारा थाना को दी गयी, तो वरीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच के लिए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक रतन टुडू व रौशन कुमार व मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल निरीक्षक गौतम कुमार लकड़ा, कनीय अभियंता आशीष कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों को लोगों ने बताया कुछ दिन पहले गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी. रामनवमी के दिन नशे में धुत लाली देवी उस मृतका के घर पहुंची. नशे में डायन बता मृतका की मौत का कारण खुद को बताया. दूसरे दिन लोगों द्वारा मीटिंग बुलाई गई. लाली देवी और उसके पति धनेश्वर नगेसिया को बैठक में बुलाया गया. लाली देवी फिर से खुद को डायन बताने लगी, तो गुस्सायी भीड़ द्वारा धनेश्वर नगेसिया एवं पत्नी लाली देवी की पिटाई कर दी गयी.

Also Read: झारखंड: तगादा कर लौट रहा था फल व्यवसायी, बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर लूट लिए 7 लाख रुपये

सिर मुड़वाकर घुमाया पूरे गांव

मीटिंग में उपस्थित ग्रामीणों ने पति-पत्नी दोनों का सिर मुड़वाकर माथे पर चूना का टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाया. मंगलवार को थाना प्रभारी आशुतोष यादव पीड़ित दंपती को अपने साथ थाना लाया. पीड़ित दंपती का बयान दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जांच करने गये अधिकारियों ने ग्रामीणों से अंधविश्वास से ऊपर उठने की अपील की. जांच टीम में अधिकारी के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.

Also Read: झामुमो स्थापना दिवस समारोह: मंत्री चंपई सोरेन ने पूछा-1985 या 1932 किस नियोजन नीति के साथ है बीजेपी व आजसू?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें