25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मध्याह्न भोजन का 5 क्विंटल चावल खा गये हाथी, बेरहवा जंगल से सटे गांवों में गजराज का उत्पात जारी

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने शनिवार की रात खेरोन गांव में उत्पात मचाया. हाथी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, खेरोन के गेट को तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय में रखे लगभग पांच क्विंटल चावल खा गये.

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने शनिवार की रात खेरोन गांव में उत्पात मचाया. हाथी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, खेरोन के गेट को तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय में रखे लगभग पांच क्विंटल चावल खा गये. हाथियों ने विद्यालय के गेट सहित कुर्सी को भी तोड़ दिया.

खेत में लगी फसलों को हाथियों ने कर दिया तहस-नहस

इससे पूर्व, हाथियों ने खेरोन निवासी जागेश्वर यादव की जमीन पर खेत में लगी फसलों को भी तहस-नहस कर दिया. खेरोन निवासी पिंटू यादव व गोविंद यादव के खलिहान में रखे गेहूं को भी खा गये. हाथियों ने डुमरडीहा निवासी एतवारी सिंह की दुकान का शटर को भी तोड़ दिया. डुमरडीहा निवासी संजय सिंह की दुकान को भी तोड़ दिया.

Also Read: Jharkhand: दो दिन में हाथी ने 8 लोगों को मार डाला, रांची के इटकी में 4 लोगों को मारने के बाद भी डटे हैं गजराज

ग्रामीणों ने ऐसे भगाया हाथियों को

ग्रामीणों ने पटाखे जला कर हाथियों को बेरहवा जंगल की ओर भगाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या दो दर्जन है. हाथी गांव से सटे बेरहवा जंगल में हैं. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. बेरहवा जंगल से सटे गांव पपलो, अंबाडीह, ललकापानी, नादकरी, महुआटांड़, मरकच्चो, जामू, हरलाडीह, खेरोन, दशारो, डुमरडीहा, दशारो के किसान हाथियों के आतंक से दहशत में हैं.

Also Read: Jharkhand News: हाथियों के झुंड ने एक शख्स को कुचलकर मार डाला, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग
पुलिसिया कार्रवाई को बताया गलत

झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पुलिस भेजना भाजपा सहित प्रधानमंत्री की हताशा का परिचायक है. गृह मंत्री के इशारे पर पुलिसिया कार्रवाई गलत है. कांग्रेस पार्टी सहित देश की जनता ऐसे कार्रवाई का विरोध करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें