30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें Electric Kettle, जानें क्या है डील

Best Electric Kettle: आज हम आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर अवेलेबल इलेक्ट्रिक केटल्स और उनपर दिए जाने वाले ऑफर्स की जानकारी लेकर आये हैं. इन केटल्स की कीमतों में 73 प्रतिशत तक की कटौती की गयी है और इनमें आपको कई तरह के कामों को आसानी से करने की सुविधा मिल जाती है.

Undefined
73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें electric kettle, जानें क्या है डील 7

Electric Kettles Amazon Offers: भारत में विंटर्स का मौसम आ चुका है. सर्दियों के मौसम में हर घर के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स काफी जरुरी हो जाते हैं. इन्हीं में से एक डिवाइस है इलेक्ट्रिक केटल. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक केटल्स लेकर आये हैं जिन्हें यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा रेटिंग दी गयी है. य सभी केटल्स आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर आसानी से मिल जाएंगे. बता दें इन केटल्स की मदद से आप चाय बनाने से लेकर अंडा उबालने और मैगी बनाने जैसे कामों को काफी आसानी से किया जा सकता है. बता दें मौजूदा समय में ये केटल्स 73 प्रतिशत तक की छूट के साथ प्लैटफॉर्म पर अवेलेबल है. तो चलिए इलेक्ट्रिक केटल्स के इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Undefined
73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें electric kettle, जानें क्या है डील 8

Prestige 1.5 Litres Electric Kettle PKOSS 1.5 1500W: इस इलेक्ट्रिक केटल में आपको ऑटो कटऑफ का फीचर मिल जाता है. इस केटल को वे लोग खरीद सकते हैं जो कि घर से दूर रहते हैं और एक स्टूडेंट हैं या फिर नौकरी करते हैं. इस केटल की मदद से वे मिनटों में चाय, कॉफ़ी या फिर अंडे उबाल सकेंगे. बता दें इस केटल में आपको सिंगल टच लिड लॉकिंग फीचर भी दिया गया है. आप अगर चाहें तो अमेजन से इसे 699 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: 15 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट माइक्रोवेव, देखें पूरी लिस्ट
Undefined
73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें electric kettle, जानें क्या है डील 9

Vandelay Stainless Steel Electric Kettle 1.7L Double Wall: इस इलेक्ट्रिक केटल में भी आपको ऑटो कट का फीचर देखने को मिल जाता है. यह केटल आपके कई तरह की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखता है. अमेजन सेल के दौरान इस केटल को काफी जबरदस्त छूट के साथ अवेलेबल कराया गया है. इस केटल की कैपेसिटी 1.8 लीटर की है और आप इसे अमेजन से 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं.

Undefined
73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें electric kettle, जानें क्या है डील 10

AGARO Regency Multi Cook Kettle With Steamer 1.2L Inner Pot: अगारो का यह केटल एक काफी जबरदस्त ऑप्शन साबित होने वाला है. आप इसे अपने घर पर इस्तेमाल करने के लिए भी खरीद सकते हैं. यह केटल 600W पावर की है और इसमें अलग-अलग तापमान को सेट करने के लिए वैरिएबल भी दिया गया है. साइज के मामले में भी यह केटल काफी बड़ा है.

Undefined
73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें electric kettle, जानें क्या है डील 11

Milton Euroline Go Electro 2.0 Stainless Steel Electric Kettle: इस इलेक्ट्रिक केटल में आपको सिल्वर बॉडी देखने को मिल जाती है. केवल यहीं नहीं इसकी कैपेसिटी भी पूरे 2 लीटर की है. इस केटल की खासियत है कि, खाना ज्यादा गर्म होने की वजह पर यह ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है. इस केटल के साथ आपको एक अलग करने वाला कनेक्टर भी मिलेगा जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी अलग कर सकते हैं.

Also Read: Best Smart TV: 8 हजार रुपये की रेंज में मिलनेवाले स्मार्ट टीवी, इन पर YouTube और Prime Video भी चलेगा
Undefined
73 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदें electric kettle, जानें क्या है डील 12

Wipro Vesta 1.8 Litre Cool Touch Electric Kettle With Auto Cut Off: इस इलेक्ट्रिक केटल की कैपेसिटी 1.8 लीटर की है. इस वॉटर हीटर इलेक्ट्रिक केटल का यूज करके आप कुकिंग के कई कामों को काफी आसानी से कर सकते हैं. इस केटल में आपको हीट और स्टीम का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इस केटल को 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें