10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. जिसके लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. अब जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय मलाक हरहर प्रथम कौड़िहार में मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, शौचालय एवं कक्षों का निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित बीएलओ से बात भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं के घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करें.

इसी क्रम में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हथिगहा में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा का भी जायजा लिया और अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय को निर्देशित किया कि अवैध शराब पर कार्यवाही के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाये. जिसके बाद वे सरस्वती देवी, परमानंद सिंहा इंटर कालेज पहुंचे, वहां पर भी उन्होंने पानी, शौचालय, बिजली का निरीक्षण किया और जो भी कमियां दिखी, उन्हें तत्काल दुरूस्त किये जाने के निर्देश भी दिये.

Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी से टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोये एसके शर्मा, प्रेस वार्ता के दौरान कही ये बात

बीएलओ से वार्ता कर कहा कि मतदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करें. इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय युवराज सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Also Read: UP Chunav 2022: AAP ने 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, इनको मिला टिकट

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें