24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर गोविंदपुर में निकला जुलूस

तीन राज्यों की जीत पर जिला ग्रामीण भाजपा ने सोमवार को जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के नेतृत्व में हरदेव राम स्मृति भवन से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला.

तीन राज्यों की जीत पर जिला ग्रामीण भाजपा ने सोमवार को जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के नेतृत्व में हरदेव राम स्मृति भवन से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद जुलूस सुभाष चौक पहुंचा, जहां जमकर नारेबाजी की गयी.फटाखे फोड़े गये एवं मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता का अपार समर्थन भाजपा के साथ है. प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता तथा देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी. हेमंत सरकार का पतन तय है. जुलूस में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, रमेश महतो, महामंत्री दिनेश सिंह, निताई रजवार, मंत्री फिरोज दत्ता, संजय महतो, अमर मंडल, जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, मंडल अध्यक्ष अवध चौधरी, सुजीत चौधरी, अजय गिरि, रंजित सिंह, अरविंद पाठक, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश बाउरी, ओमप्रकाश बजाज, बलराम साव, दिनेश मंडल, अजित पांडेय, महेश महतो, सुमिता दास, बमबम साव, अनूप साव, खिरोधर मंडल, योगेश ठाकुर, सुरेश किस्कू, गोविंद राय, तालेश्वर साव, सजल पांडेय, सीमा देवी, माला मंडल, राजकिशोर महतो, अरविंद सिंह,परेश चंद्र दास आदि शामिल थे. उधर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता जया कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने भी तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की है.

Also Read: धनबाद : सीआईडी आईजी ने जेल में की हत्याकांड की जांच, कई जानकारी मिली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel