11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: तीन शिशुओं की मौत से आक्रोशित परिजनों का देव क्लिनिक में हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

परिजन क्लिनिक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित थे. मारने-पीटने पर उतारू हो गये थे. मौके पर पुलिस पहुंचने पर परिजन शांत हुए. परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक के प्रबंधक डॉ एमएम सिंह ने तीनों प्रसूता का गलत ढंग से डिलीवरी करायी.

बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव: धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ा पांडेयडीह स्थित देव क्लिनिक में तीन दिनों में तीन शिशुओं की मौत होने पर शुक्रवार को परिजनों का आक्रोश भड़क गया. तीनों प्रसूताओं ने पुत्र को जन्म दिया था. खुशियां गम में बदलने पर परिजनों को गुस्सा सांतवें आसमान पर था. डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. प्रबंधन जहां लापरवाही से इनकार कर रहा है, वहीं पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई होगी.

दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

परिजन क्लिनिक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित थे. मारने-पीटने पर उतारू हो गये थे. मौके पर पुलिस पहुंचने पर परिजन शांत हुए. तीनों प्रसूताओं के परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक के प्रबंधक डॉ एमएम सिंह ने तीनों प्रसूता का गलत ढंग से डिलीवरी करायी. नवजात शिशु के इलाज के लिए किसी तरह की सुविधा नहीं रहने के कारण बच्चों की हालत बिगड़ गयी. जिसके कारण तीन नवजातों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया. सूचना पाकर बाघमारा थाना के सअनि प्रेम प्रकाश पांडेय क्लीनिक पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों क समझा बुझाकर शांत कराया. क्लीनिक के डॉ एम एम सिंह का कहना है कि तीनों प्रसूताओं की डिलीवरी गायनो डॉक्टर की देखरेख में सिजेरियन से हुई है. तीनों के शिशु स्वस्थ थे. अचानक शिशुओं की तबीयत बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हुई है.

Also Read: झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

लापरवाही से क्लिनिक प्रबंधन का इनकार

क्लिनिक प्रबंधक गोपाल सिंह का कहना है कि भर्ती होने के साथ तीनों प्रसूताओं के परिजनों को कंडिशन बता दिया गया था. बड़े अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थता जताते हुए परिजनों ने यही पर डिलीवरी कराने पर सहमति जतायी थी. इसके बाद इलाज शुरू किया गया था. इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है. तीनों प्रसूताओं के परिजनों ने बिल जमा करने के दौरान ही हंगामा करना शुरू कर दिया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

मौके पर पहुंचे बाघमारा थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि परिजनों को थाना में लिखित शिकायत देने को कहा गया है. शिकायत मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel