19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर Income Tax Department ने की छापेमारी, कई सामान जब्त

दिल्ली इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर में छापेमारी की. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. राजेंद्र प्रसाद शहर के इंद्रलोक टावर के मालिक भी हैं.

Jharkhand News: दिल्ली इनकम टैक्स विभाग (Delhi Income Tax Department) की टीम मंगलवार की सुबह हजारीबाग शहर के खजांची तालाब के समीप कोयला व्यवसायी व इंद्रलोक टावर के मालिक राजेंद्र प्रसाद के आवास पर 14 घंटों तक आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पांच स्थानों पर छापामारी अभियान शुरू किया गया. हजारीबाग कोर्रा देवांगना चौक के होटल, विष्णुगढ़ के कोयला व्यवसायी के आवास, बरही के एक कोयला व्यवसायी और पबरा रोड स्थित दुबई में रह रहे एक व्यक्ति के घर पर भी छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कोयला व्यवसायी के आवास से इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की है.

मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरू

दिल्ली इनकम टैक्स विभाग की टीम रैकी करने के बाद मंगलवार (16 अगस्त, 2022) की सुबह पांच बजे कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर में छापामारी की. आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मी छह वाहनों पर हजारीबाग शहर के खजांची तालाब रोड स्थित राजेंद्र प्रसाद के आवास पहुंचे. सुबह लगभग 22 मिनट तक घर का गेट बंद रहने के कारण अधिकारी व कर्मी गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. सुबह छह बजते ही व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद का मुख्य द्वार खुला. आयकर विभाग की टीम ने अंदर प्रवेश किया. उसके बाद मुख्य गेट का बंद कर दिया. लगभग आठ घंटे तक घर के बाहर कोई अधिकारी व घर के लोग बाहर नहीं निकले.

कंप्यूटर, प्रिंटर समेत कई दस्तावेज जब्त

आयकर विभाग की टीम एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर एवं प्रिंटर घर से उठा कर अपने साथ ले गयी. थोड़ी देर बाद तीन बैग आयकर विभाग के अधिकारी जब्त कर अपने साथ ले गये. आयकर विभाग के अन्य सदस्यों ने जांच जारी रखी है. शाम छह बजे के करीब दो महिला पुलिस घर से बाहर निकली. फिलहाल, आयकर विभाग का छापामारी अभियान जारी है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का हुआ दो फाड़, CPM और मासस ने बनायी अलग कमेटी

कौन है व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद

कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद हजारीबाग शहर मेन रोड मोहन टॉकिज के समीप इंद्रलोक टावर के मालिक हैं. साथ ही कोयला के कारोबारी हैं. राजेंद्र प्रसाद का कारोबार हजारीबाग समेत अन्य शहरों में भी है. उनका आवास शहर के खजांची तालाब के समीप है.

दिनभर चर्चा में रहा हजारीबाग में आयकर का छापा

कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर पर आयकर विभाग की छापामारी दिनभर चर्चा में रहा. नोट गिनने के मशीन लाकर 80 लाख रुपये गिनने समेत कई कागज जब्त करने का मामला चर्चा में रहा. आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोट जब्त करने की पुष्टि नहीं की है. वहीं, आयकर विभाग की टीम आनेवाले तीन दिनों तक छापामारी अभियान चलायेगी यह चर्चा भी जोरों पर रहा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel