21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deepika Padukone फिल्म Pathan के लिए जिम में बहा रहीं हैं पसीना, SRK के साथ एक्शन सीन करती दिखेंगी एक्ट्रेस

Deepika Padukone dedicates 1.5 hours for intense training for Shah Rukh Khan upcoming movie Pathan: दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म पठान के लिए काफी चर्चा में हैं. आने वाली फिल्म पठान के लिए दीपिका जिम में घंटों पसीना बहा रही हैं.

दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म पठान के लिए काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में चौथी बार किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. मजेदार बात ये है कि दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख के अपोजिट फिल्म ओम शांति ओम से कि थी.

पठान के लिए जिम में बहा रहीं हैं घंटों पसीना

आने वाली फिल्म पठान के लिए दीपिका जिम में घंटों पसीना बहा रही हैं. फिल्म यूनिट के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, “कई फिल्मों की शूटिंग के बावजूद, दीपिका पठान के लिए प्रशिक्षण लेने से नहीं चूकती. वर्कआउट में फंक्शनल ट्रेनिंग और योग दोनों शामिल है. वह इसके लिए अपने दिन का 1.5 घंटा समर्पित करती है. वह आराम के लिए एक दिन का ब्रेक रखते हुए सप्ताह में 6 दिन एक्सरसाइज के लिए अपने दिन का 1.5 घंटा समर्पित करती हैं. जैसा कि उन्हें सलाह दी गई है, दीपिका एक सख्त डाइट का भी पालन कर रही हैं.”

अनटाइटल्ड फिल्म की तसवीर शेयर की दीपिका ने

दीपिका पादुकोण फिलहाल शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में व्यस्त हैं. दीपिका पादुकोण, जिनके पास अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के प्रति एक अनूठा दृष्टिकोण है, ने गुरुवार को अपनी कार्य डायरी से एक पत्ता शेयर किया. दीपिका ने शकुन बत्रा की फिल्म के सेट से एक दृश्य के पीछे का एक अंश इंस्टाग्राम पर डाला और अपने अनुयायियों से चुप्पी बनाए रखने के लिए कहा क्योंकि फिल्मांकन अभी चल रहा है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श… काम प्रगति पर है.” यह फिल्म में दीपिका के किरदार की पहली झलक लगती है.

दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं दीपिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक साथ दो फिल्मों में व्यस्त हैं. वह पहले ही ‘पठान’ का एक शेड्यूल पूरा कर चुकी हैं और शकुन बत्रा की अगली फिल्म के एक शेड्यूल की भी शूटिंग कर चुकी हैं. इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं दीपिका. अभिनेत्री के पास 83, बैजू बावरा, फाइटर, और नैन्सी मेयर्स की 2015 की हिट हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के भारतीय रूपांतरण सहित परियोजनाओं की एक लंबी लाइन-अप है, जिसमें अमिताभ बच्चन भी होंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel