8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा- ऐसे थे बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और उनके शुरुआती दिन…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. हाल ही में दीपिका ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में शुरुआत की थी. उन्होंने कैटरीना कैफ के बॉलीवुड में शुरुआती दिनों के बारे में भी बात की.

पीआर और मैनेजर नहीं था

दीपिका पादुकोण ने फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें शाहरुख खान भी लीड रोल में थे. हाल में दीपिका ने खुलासा किया कि, जब उन्होंने इंडस्ट्री में प्रवेश किया तो उनके और कैटरीना के पास पीआर एजेंट या मैनेजर नहीं था. बता दें कि कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से डेब्यू किया था.

कोई मेकअप आर्टिस्ट नहीं था

एनडीटीवी से बात करते हुए दीपिका ने कहा कि, जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, तो वह अपने बाल और मेकअप खुद करती थीं और अपने कपड़े भी सिर्फ अपने ही पहनती थी क्योंकि उनके पास कोई ड्रेस डिजायनर नहीं था. उन्होंने खुलासा किया कि कैटरीना और वह उन कुछ लोगों में से थे. उनके पास पीआर नहीं था, लेकिन फिर समय के साथ हमने भी इसे अपना लिया.

वो जानते हैं क्या पहनना है क्या नहीं…

दीपिका पादुकोण ने आगे कहा कि, आज के समय में लड़के और लड़कियां पहले से ही तैयार हैं. वे पहले से ही जानते हैं कि कैसे बैठना है, कैसे खड़ा होना है, कैसे बिहेव करना है. वे जानते हैं कि ‘क्या पहनना है’ और ‘क्या नहीं’, कौन सा हेयरस्टाइल उन पर सूट करता है. वे मेकअप के बारे में भी जानते हैं. हालांकि, उनके और कैटरीना के पास इनमें से कुछ भी नहीं था. उन्होंने कहा, उन्होंने गलतियां कीं और उनसे सीखा. उसका एक हिस्सा ‘उसकी सराहना करता है’ क्योंकि इससे उसे यह समझने का मौका मिला कि वह कौन हैं.

Also Read: ऋतिक रोशन ने दूल्हे राजा फरहान अख्तर संग सेनोरिटा सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, देखते रह गये मेहमान, VIDEO
‘गहराइयां’ को पसंद कर रहे लोग

दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’ 11 फरवरी को रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रही है. जहां दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी-अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वहीं मशहूर हस्तियों ने शकुन बत्रा के निर्देशन में अपने प्यार की बौछार करते हुए पूरा सपोर्ट किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel