15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन और निरसा के पास एनएच को भू-धंसान का खतरा : डीजी

कर्मचारियों के लिए आवास, कार्यालय सहित कई आधारभूत संरचना के विकास पर काम किया जा रहा है. कर्मचारियों के कैडर स्कीम को जल्द मंजूरी मिलने वाली है. कर्मचारियों की कमी भी जल्द दूर की जाएगी.

डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर आग व भू-धंसान का खतरा है. कोयला खनन के कारण निरसा में कोलकाता-नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी खतरा है. इसका अध्ययन किया गया है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रिस्क असेसमेंट के तहत काम किया जा रहा है. रेलवे भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों का परिचालन कर रही है. श्री कुमार ने कहा कि देश में डीजीएमएस की अलग पहचान है. 122 साल की मजबूत नींव के सहारे यह खड़ी है. श्रमिकों की सुरक्षा अहम है. उन्होंने बताया कि डीजीएमएस के सीतारामपुर, धनबाद, गाजियाबाद, बिलासपुर, भुवनेश्वर, उदयपुर कार्यालय का विस्तार किया जा रहा है. कर्मचारियों के लिए आवास, कार्यालय सहित कई आधारभूत संरचना के विकास पर काम किया जा रहा है. कर्मचारियों के कैडर स्कीम को जल्द मंजूरी मिलने वाली है. कर्मचारियों की कमी भी जल्द दूर की जाएगी. कार्यक्रम में उप महानिदेशक खान उज्ज्वल ताह, ज्योति प्रसाद आर्या, अजय कुमार सिंह, बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह, जीएम एमएस पांडेय, राजेश प्रसाद, रिजवान समेत कई अधिकारी मौजूद थे. संचालन निदेशक (सीएमसी) सैफुल्लाह अंसारी तथा श्याम मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन खान सुरक्षा निदेशक परमानंद कुमार सिंह ने किया.

बिना टिक यात्रा करते पकड़ गये 300 यात्री

धनबाद मंडल अंतर्गत धनबाद से कोडरमा के बीच मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया. धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली आदि स्टेशनों पर चलाये गये टिकट चेकिंग में 185 टिकट चेकिंग कर्मियों व आरपीएफ के जवानों को लगाया गया था. इस दौरान कुल 300 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. उनसे एक लाख 26 हजार 920 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.

Also Read: धनबाद : तोपचांची में उर्दू मध्य विद्यालय का जर्जर छज्जा गिरा, दो छात्राएं घायल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel