21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर ग्राहकों का हंगामा, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, आगरा से जांच करने पहुंची टीम

अलीगढ़ में नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है. परेशान खाताधारक बैंक पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. वहीं बैंक मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी फरार हो गए.

Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है. परेशान खाताधारक बैंक पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. वहीं बैंक मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी फरार हो गए. मोबाइल नंबर भी बंद है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं खाताधारक फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

शाम को बैंक के ग्राहक पहुंच गए और हंगामा किया. वहीं आगरा से टीम भी जांच के लिए पहुंची. बैंक के शाखा प्रबंधक अमरजीत और कर्मचारी सौरभ गुप्ता गायब दिखे. जब लोगों ने इनको मोबाइल फोन से संपर्क किया. तो मोबाइल बंद पाया गया. बताया जा रहा है कि सेविंग अकाउंट में भारी गड़बड़ियां है.

शाखा प्रबंधक गायब मिले

इसके साथ ही बैंक मैनेजर पर लोगों के खाते का स्टेटमेंट नहीं देने का भी आरोप है. आगरा से आए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजेश ने बताया कि एफडी और अन्य शिकायतों को लेकर यहां पर आए थे. लेकिन शाखा प्रबंधक नहीं मिले हैं.

कई ग्राहकों के अकाउंट से करोंड़ो रूपये गायब

वहीं व्यापार करने वाले मुकेश लोधी की तीन फर्म के अकाउंट इसी बैंक में है. मुकेश लोधी के करंट अकाउंट के खाते काफी पुराने समय से चल रहे हैं, लेकिन यहां पर स्टेटमेंट नहीं दिए जाते और नेट बैंकिंग भी नहीं स्टार्ट किया गया, जबकि मुकेश ने हर बार एप्लीकेशन देकर नेट बैंकिंग चालू करने के लिए कहा. वही बैंक मैनेजर अमरजीत सिंह बहाने बनाते रहे. जब गुरुवार को मुकेश पहुंचे, तो शाखा प्रबंधक गायब रहे.

ग्राहकों ने कटे रुपये अकाउंट में डालने की मांग की

जब मुकेश लोधी ने अपने बैंक अकाउंट के बारे में पता किया तो करीब साढ़े तीन करोड रुपए गायब हो गए. मुकेश ने बताया कि यहां आया तो पता चला किसी के 11 लाख तो किसी के 5 लाख रुपये बैंक अकाउंट से गायब हो गये. वही बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा है. मुकेश ने बताया कि कम से कम 25 से 30 करोड़ रुपये लेकर भागे हैं. मुकेश ने बैंक प्रशासन से मांग की है कि जो रुपये एकांउट से गायब हुए हैं वह खाते में वापस डाले जाएं.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें