19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

​​CUET-UG 2023:​ ​कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट​ के दूसरे संस्करण के लिए 14 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

​​CUET-UG 2023:​ ​यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2023 के लिए आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 41% अधिक है.

​​CUET-UG 2023:​ ​यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2023 के लिए आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 41% अधिक है. यूजीसी प्रमुख ने आगे कहा कि सबसे अधिक सीयूईटी-यूजी 2023 आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्राप्त हुए हैं, इसके बाद बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय हैं. सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश, उसके बाद दिल्ली और बिहार से प्राप्त हुए हैं.

2023 सीयूईटी-यूजी में कुल 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 13.995 लाख छात्रों ने आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा किया. 2022 में यूजीसी के सीयूईटी-यूजी परिचय के प्रथम वर्ष में 12.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया और 9.9 लाख छात्रों ने अपने आवेदन जमा किए. 2023 में CUET-UG के लिए बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या में 41% की वृद्धि हुई है.


CUET-UG 2023 एप्लिकेशन में सुधार करने की आखिरी तिथि आज

इससे पहले, NTA ने 30 मार्च 2023 को CUET-UG 2023 आवेदन प्रक्रिया पूरी की थी. पिछले कार्यक्रम के अनुसार CUET-UG 2023 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 थी, जिसे बाद में 30 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. एप्लिकेशन विंडो बंद होने के बाद NTA ने 1 अप्रैल को एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोली. CUET-UG 2023 एप्लिकेशन में सुधार करने की समय 3 अप्रैल 2023 को समाप्त हो रही है.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

पहले अधिसूचित आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए 30 अप्रैल 2023 को परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप को अस्थायी रूप से जारी करेगा. जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है, सीयूईटी – यूजी 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई, 2023 तक आयोजित होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें