22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CTET 2023: सीटीईटी आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 27 मई, जल्दी भरें फार्म नहीं तो परीक्षा देने जाना होगा दूसरे राज्य

सीटीईटी (CTET) जुलाई और अगस्त 2023 में करायी जाएगी. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि यदि उन्होंने फार्म भरने में देर की तो दूसरे राज्यों में भी परीक्षा देने जाना पड़ सकता है. परीक्षा यूपी के 22 चुनिंदा जिलों में करायी जा रही है. इस बार सहारनपुर जिला भी परीक्षा के लिये शामिल किया गया है.

प्रयागराज: सीटीईटी (CTET) जुलाई 2023 सत्र की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिये 27 अप्रैल से 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है, यदि वह परीक्षा केंद्र मनचाहा चाहते हैं तो समय पर फार्म भरें, नहीं तो उन्हें परीक्षा देने दूसरे राज्यों में जाना पड़ सकता है. यूपी की शिक्षक भर्ती में मान्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में देर से फार्म भरने वालों को मध्य प्रदेश, बिहार सहित दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाना पड़ा था.

प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गाजीपुर, बलिया में सीटें फुल

सीटीईटी (CTET) जुलाई और अगस्त 2023 में करायी जाएगी. इस बार आवेदन शुरू होने के मात्र चार दिन में ही प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गाजीपुर, बलिया सहित कई जिलों में सीटें फुल हो चुकी थीं. अब इन जिलों के अभ्यथिर्यों को दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाना पड़ा था. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि यदि उन्होंने फार्म भरने में देर की तो दूसरे राज्यों में भी परीक्षा देने जाना पड़ सकता है.

Also Read: UPPSC: पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा 23 मई से, छह महीनों में जारी होगा अंतिम परिणाम, जानें पूरा परीक्षा कार्यक्रम
यूपी के 22 जिलों में होगी परीक्षा

जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर की प्रयागराज की 36036, बलिया की 3604, गाजीपुर की 5005, वाराणसी की 35236, अयोध्या की 8509 सीटों का कोटा भर चुका है. इन जिलों की उच्च प्राथमिक स्तर की कुछ सीटें बाकी हैं. परीक्षा 22 चुनिंदा जिलों में करायी जा रही है. इस बार सहारनपुर जिला भी परीक्षा के लिये शामिल किया गया है.

इस बार सहारनपुर में भी परीक्षा

यूपी में इस बार 22 जिलों में सीटीईटी (CTET) 2023 परीक्षा होगी. दिसंबर सत्र में 21 जिलों में परीक्षा हुई थी. इस बार सहारनपुर जिले को भी शामिल किया गया है. यहां 2403 सीटों का कोटा है. 22 जिलों में कुल 431746 अभ्यर्थियों का कोटा निर्धारित किया गया है. पिछले सत्र में 502748 सीटें निर्धारित थीं. बाद में सीटें बढ़ायी भी गयी थीं.

देरे से आवेदन करने वालों को जाना पड़ा था एमपी, बिहार, राजस्थान

बीते वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर केंद्र आवंटन किया था. इसके चलते यूपी के लिये निर्धारित संख्या पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान में केंद्र आवंटितकर दिया था. इसके चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सीटीईटी (CTET) परीक्षा छोड़ दी थी. इसीलिये आवेदन जल्द से जल्द करने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें