8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: लोहरदगा के चैनपुर पिकेट में तैनात जवान ने खुद को मारी गाेली, हुई मौत, शव रांची रेफर

jharkhand news: लोहरदगा के चैनपुर पुलिस पिकेट में तैनात CRPF जवान ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया. शुक्रवार की सुबह ड्यूटी खत्म कर जवान अपने कमरे में गया और इंसास राइफल से खुद को गाेली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Jharkhand news: CRPF 158 बटालियन के जवान दिलीप कुमार ने लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र के चैनपुर पिकेट में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान दिलीप कुमार सुबह 8 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर कमरे में आया. इस दौरान अन्य जवानों से बातचीत भी किया. इसके बाद करीब 10 बजे अपने कमरे में ही इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.

गोली की अवाज सुनकर अन्य साथी जवान जब वहां पहुंचे, तो देखा कि दिलीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पेशरार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को रांची भेज दिया गया.

जवान दिलीप कुमार उत्तर प्रदेश के गंगा नगर का रहने वाला था. घर में उसके पिता छोटे लाल, मां माला देवी, पत्नी प्रीति देवी एवं एक 11 वर्षीय पुत्र है. वह 26 दिनों की छुट्टी खत्म होने के बाद 19 नवंबर को ड्यूटी पर आया था. शव को उसके पैतृक गांव भेजा जायेगा.

Also Read: बोकारो के गरगा डैम में छलांग लगाने से एक व्यक्ति की मौत, पिता को बचाने डैम में कूदे पुत्र के टूटे पैर

सदर अस्पताल में पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने दिलीप कुमार की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह हसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों कर ली, यह समझ से परे है. ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने साथी जवानों से बातचीत कर कई जवानों से नास्ता करने की बात पूछा. खुद वह भी नास्ता किया और अपने कमरे में चला गया था. इसके बाद उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें