27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो रिकॉर्ड पांचवीं बार खेलेंगे वर्ल्डकप, पुर्तगाल ने किया क्वालीफाई

पुर्तगाल ने मंगलवार को यूरोपीय प्लेऑफ में उत्तरी मेसेडोनिया को 2-0 से हराकर कतर में इस साल के आखिर में होने वाले फुटबॉल महासमर के लिये क्वालीफाई किया.

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पांचवीं बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि पुर्तगाल ने दोहा के कतर में इस साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप (football world cup) के लिये क्वालीफाई कर लिया है.

पुर्तगाल ने मेसेडोनिया को 2-0 से हराया और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया

पुर्तगाल ने मंगलवार को यूरोपीय प्लेऑफ में उत्तरी मेसेडोनिया को 2-0 से हराकर कतर में इस साल के आखिर में होने वाले फुटबॉल महासमर के लिये क्वालीफाई किया. पुर्तगाल ने कुल आठवीं और लगातार छठी बार विश्व कप में जगह बनायी.

Also Read: Ronaldo Lifestyle : रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कारें, 469 करोड़ का आलीशान घर, जीते हैं लग्जरी लाइफ

रोनाल्डो वर्ल्ड कप में खेलते ही इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवीं बार टूर्नामेंट खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. पुरूष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो आज तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं और संभवत: अपने आखिरी विश्व कप में वह यह उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे. अब तक चार खिलाड़ी पांच बार विश्व कप खेल चुके हैं जिनमें इटली के गोलकीपर जियांलुइगी बुफोन (1998 से 2014), मैक्सिको के डिफेंडर रफेल मार्केज (2002 से 2018), जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथेउस (1982 से 1998) और मैक्सिको के गोलकीपर अंतोनियो कारबाजल (1950 से 1966) शामिल हैं. अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी, मैक्सिको के गोलकीपर गुइलेरमो ओकोआ और मिडफील्डर आंद्रेस गार्डाडो भी चार विश्व कप खेल चुके हैं.

मेसेडोनिया को हराने के बाद रोनाल्डो ने किया पुर्तगाली में ट्वीट

रोनाल्डो ने पुर्तगाली भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लक्ष्य हासिल किया, हम कतर विश्व कप में खेलेंगे, हम अपनी सही जगह पर हैं! अपार समर्थन के लिये सभी पुर्तगालियों का आभार! दमदार पुर्तगाल.

कतर में 21 नवंबर से खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्डकप

कतर में इस साल 21 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में मेजबान सहित 32 टीम भाग लेंगी जिनमें से अभी तक 27 टीम ने क्वालीफाई कर लिया है. विश्व कप के ड्रॉ शुक्रवार को डाले जाएंगे. पुर्तगाल की जीत से ड्रॉ के लिये पहली आठ टीम कतर, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, पुर्तगाल और स्पेन तय हो गयी हैं. क्रोएशिया, डेनमार्क, जर्मनी, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और उरुग्वे वरीयता की दूसरी श्रेणी में शामिल हैं.

इन देशों ने पहले ही कर लिया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

जिन यूरोपीय टीमों ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया है उनमें बेल्जियम, क्रोएशिया, डेनमार्क, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, सर्बिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, पोलैंड और पुर्तगाल शामिल हैं. दक्षिण अमेरिका से अब तक ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वेडर और उरुग्वे ने क्वालीफाई किया है. अफ्रीका से सेनेगल, घाना, कैमरून, ट्यूनीशिया और मोरक्को ने जबकि एशिया से ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान और सऊदी अरब ने अब तक विश्व कप में जगह बनायी है. उत्तरी और मध्य अमेरिका एवं कैरेबियाई क्षेत्र से अब तक कनाडा ने क्वालीफाई किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें