9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने शिक्षा विभाग के क्लर्क को गोलियों से भूना, मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा

बिहार के गोपालगंज में गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय को गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में अपराधियों अनलॉक हो गए हैं. गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय को गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

फुलवरिया थाने के मजिरवां खुर्द के निवासी तथा गोपालगंज शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत अजय राय आज सुबह अपने घर से ड्यूटी पर कार्यालय बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान थावे थाने के लछवार गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर क्लर्क को गोलियों से भून डाला. पुलिस ने घायल क्लर्क को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. थावे, नगर थाना और फुलवरिया थाने की पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है.

सदर अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

वहीं पीड़ित परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इमरजेंसी में सही तरीके से इलाज नहीं होने के अभाव में क्लर्क की मौत होने का आरोप लगाया है. फिलहाल सदर अस्पताल में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

शिक्षकों की फर्जी डिग्री की चल रही थी जांच

शिक्षा विभाग में गोपालगंज के करीब 200 फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच चल रही थी. इस मामले को लेकर क्लर्क पर कई तरह का दबाव था. सूत्रों की मानें तो कई बार क्लर्क को धमकी भी मिली थी. पुलिस हत्या के पीछे इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें