7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गढ़वा में अपराधियों का तांडव, सड़क निर्माण करा रही कंपनी की गाड़ियों को फूंका

Jharkhand Crime News, गढ़वा न्यूज (अनूप जायसवाल) : झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी से विलासपुर तक सड़क निर्माण कार्य कर रही वीआरएस कंपनी के घंघरी कैंप में अपराधियों ने दो हाइवा और दो हाइड्रा वाहनों को आग के हवाले कर दिया और धमकी देकर चलते बने. घटना की सूचना पर डीआईजी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.

Jharkhand Crime News, गढ़वा न्यूज (अनूप जायसवाल) : झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी से विलासपुर तक सड़क निर्माण कार्य कर रही वीआरएस कंपनी के घंघरी कैंप में अपराधियों ने दो हाइवा और दो हाइड्रा वाहनों को आग के हवाले कर दिया और धमकी देकर चलते बने. घटना की सूचना पर डीआईजी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.

सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियर नागेंद्र सिंह के अपहरण की गुत्थी धुरकी पुलिस सुलझा रही थी कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने करीब 12 बजे रात्रि में एक से डेढ़ घंटे तक कैंप में उत्पात मचाया. अपराधियों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है, जो आर्म्स से लैस थे. घटना के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. डीआईजी ने भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Also Read: झारखंड में फर्जी IAS बन कर रह रही थी MP की मोनिका, राज खुला, तो पहुंची हवालात

गौरतलब है कि एक दशक पूर्व जब धुरकी प्रखंड क्षेत्र में नक्सलियों का भय होता था, तब प्रखंड क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया गया था. तब नक्सलियों के द्वारा खुटिया मोड़ से प्रासपानी खुर्द गांव में बन रही सड़क में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया था. इधर, इस घटना में पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. इंजीनियर नागेंद्र सिंह के अपहरण के मामले में प्रासपानी काला गांव के नितिश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: नक्सलियों के डर से झारखंड में नहीं लग रहा मोबाइल टावर, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क को तरस रहे बच्चे

डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने वीआरएस कंपनी के कैंप पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस सभी पर कार्रवाई करेगी.

Also Read: सावन आज से शुरू, कल पहली सोमवारी को पहाड़ी बाबा का होगा विशेष श्रृंगार, करें ऑनलाइन दर्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें