10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 in West Bengal : कोरोना व अम्फान पीड़ितों की मदद के लिए कलाकारों ने किया द्रौपद्री चीरहरण नृत्य नाटिका का मंचन

Covid-19 in West Bengal : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके में चक्रवाती तूफान अम्फान व कोविड -19 से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कलाकारों ने हाथ बढ़ाया है. प्रभावित परिवारों की मदद के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर द्रौपदी चीरचरण नृत्य नाटिका का वर्चुअल मंचन शनिवार की शाम को किया गया.

Covid-19 in West Bengal : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके में चक्रवाती तूफान अम्फान व कोविड -19 से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कलाकारों ने हाथ बढ़ाया है. प्रभावित परिवारों की मदद के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर द्रौपदी चीरचरण नृत्य नाटिका का वर्चुअल मंचन शनिवार की शाम को किया गया.

चेन्नई के शंकरावर्णम एवं कोलकाता के संचिता डांस फाउंडेशन के तत्वावधान में महाभारत के प्रसंगों पर सोलो व संयुक्त रूप से वर्चुअल नृत्य नाटिका पेश की गयी. प्रसिद्ध भरतनाट्यम नर्तक व कला क्षेत्र फाउंडेशन के सीनियर लेक्चर आचार्य हरि पदमन ने चेन्नई व प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना गुरु संचिता भट्टाचार्य ने कोलकाता से ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नृत्य पेश किया.

Also Read: PM modi Mann ki Baat : ‘मन की बात’ में झारखंड को लेकर क्या बोले पीएम मोदी ?

गुरु संचिता भट्टाचार्य ने कहा कि कोविड-19 ने कई पाबंदियों को जन्म दिया है, लेकिन इसके साथ ही कई अवसर भी पैदा किये हैं. वर्तमान में कलाकार स्टेज पर कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन समाज के प्रति हमारे कर्तव्य हैं और हम उन कर्तव्यों को निभाने में पीछे नहीं रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुंदरवन की बड़ी आबादी बुरी तरह प्रभावित थी.

अम्फान चक्रवाती तूफान ने उन लोगों की कमर ही तोड़ दी. अम्फन की रात उनके लिए काली रात थी. सुंदरवन के पियाली में काम करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘पेस लर्निंग सेंटर’ लंबे समय से वहां की बच्चियों व बच्चों के लिए काम कर रही है, लेकिन तूफान और कोविड के कारण उन्हें पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है. इससे वहां रह रहे बच्चों को काफी असुविधा हो रही है. एक कलाकार के रूप में हम अपने नृत्य कार्यक्रम से ही उनकी मदद कर सकते हैं. इसी वजह से हमने यह कार्यक्रम किया, ताकि उन्हें कुछ मदद कर पायें.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : चतरा में कोरोना ब्लास्ट,19 नये संक्रमित मिले

नृत्य कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ है, जब आचार्य हरि पदमन चेन्नई में थे और वे कोलकाता में थीं, लेकिन द्रौपदी चीरहरण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. तकनीक के साथ-साथ भाव-भंगिमा की प्रस्तुति ने चीरहरण प्रसंग को वास्तव में स्टेज पर हम लोगों ने उतारने की कोशिश की है और इसकी बहुत ही सराहना मिली है. गुरु संचिता भट्टाचार्य ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से उन लोगों ने पहले मात्र एक दिन रिहर्सल किया था, लेकिन नृत्य के क्षेत्र के उन लोगों के लंबे अनुभव ने नृत्य नाटिका को वर्चुअल प्रस्तुत करने में काफी मदद की.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें