17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत ने सुकन्या मंडल को तीन दिन की ईडी हिरासत में भेजा, रिमांड में हो सकती है पूछताछ

बुधवार को अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को ईडी द्वारा दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. अदालत ने सुकन्या मंडल को तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. तीन दिनों में ईडी सुकन्या मंडल से गहन पूछताछ चलाएगी.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बुधवार को अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को ईडी द्वारा दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. अदालत ने सुकन्या मंडल को तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. तीन दिनों में ईडी सुकन्या मंडल से गहन पूछताछ चलाएगी. बताया जा रहा है कि बुधवार दिल्ली के ईडी दफ्तर में ही सुकन्या ने पूरी रात गुजारी. उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए कल रात करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया था. वहां से सुकन्या को रात करीब नौ बजे ईडी कार्यालय लाया गया.

रात के खाने में उन्हें ब्रेड, सब्जी और सूप दिया गया

ईडी सूत्रों के मुताबिक रात के खाने में उन्हें ब्रेड, सब्जी और सूप दिया गया था. मालूम हो कि सुकन्या की एक दोस्त कल ईडी दफ्तर आई थी. वह अनुब्रत-सुकन्या को वस्त्र देने के लिए ईडी भवन में आई थी. सुकन्या को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी अदालत से सुकन्या को रिमांड पर लेने हेतु पांच दिन की हिरासत की मांग की थी. लेकिन अदालत ने सुकन्या को तीन दिन के लिए ईडी हिरासत में भेज दिया है.

दोपहर 12 बजे के बाद ईडी के दफ्तर पहुंची थी

बताया जा रहा है कि सुकन्या बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद ईडी के दफ्तर पहुंची थी. इस दिन सुकन्या से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. ईडी के जांच अधिकारियों से सुकन्या बार-बार पेश होने से बचने के लिए पहले कई बार कोशिश कर चुकी थी. बुधवार को अनुब्रत की बेटी सुकन्या ने ईडी की पूछताछ के दौरान कई सवालों से बचने की कोशिश की.

Also Read: ‘केंद्र ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए बंगाल को मिलने वाली धनराशि को रोका’, अभिषेक बनर्जी का आरोप
तनाव और बीमारी बताकर ईडी से अबतक बचती रही

सूत्रों के मुताबिक सुकन्या शारीरिक तथा मानसिक तनाव और बीमारी बताकर ईडी से अबतक बचती रही थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुकन्या से पूछताछ के लिए ईडी की महिला अधिकारी मौजूद थीं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बार-बार सुकन्या के बयान में विसंगतियां पाई गई थी. अंत में, जांच में असहयोग के आरोप में गौ तस्करी मामले में अनुब्रत की पुत्री सुकन्या को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें