16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus West ‍Bengal: बंगाल के इन जिलों में बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट

पश्चिम बर्दवान जिला में कोविड-19 को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के दुर्गापुर, रानीगंज और आसनसोल के कुछ इलाकों में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण होने की संभावना जताते हुए जिला प्रशासन ने राज्य मुख्यालय को पत्र भेजा है. जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने कहा कि जिले में कोरोना की स्थिति पर राज्य मुख्यालय को नियमित रिपोर्ट दी जा रही है. जिन इलाकों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है, वैसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूर्णरूप से सील किया गया है. रविवार तक जिले की स्थिति पर बारीकी से निगरानी के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके आधार पर पुनः आगे की रणनीति तैयार कर उसपर अमल किया जाएगा.

आसनसोल/दुर्गापुर: पश्चिम बर्दवान जिला में कोविड-19 को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के दुर्गापुर, रानीगंज और आसनसोल के कुछ इलाकों में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण होने की संभावना जताते हुए जिला प्रशासन ने राज्य मुख्यालय को पत्र भेजा है. जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने कहा कि जिले में कोरोना की स्थिति पर राज्य मुख्यालय को नियमित रिपोर्ट दी जा रही है. जिन इलाकों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है, वैसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूर्णरूप से सील किया गया है. रविवार तक जिले की स्थिति पर बारीकी से निगरानी के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके आधार पर पुनः आगे की रणनीति तैयार कर उसपर अमल किया जाएगा.

बता दे कि जिले के कोविड अस्पताल सनाका में 21 जुलाई सुबह सात बजे से 22 जुलाई सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमण के 41 मरीज दाखिल हुए. 24 घंटे में 41 मरीजों के दाखिल होने का अस्पताल में नया रिकॉर्ड बना. इस 24 घंटे में यहां मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई. चार अप्रैल से 10 जुलाई तक सनाका में कुल 134 कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल हुए. 11 जुलाई से 22 जुलाई सुबह सात बजे तक यहां कुल 223 मरीज दाखिल हुए. पिछले ग्यारह दिनों में जिले में एकबारगी बढ़ी मरीजों की संख्या ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. दस जुलाई को जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं था.

Also Read: पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, पढ़ाई की बंदी भी आगे बढ़ेगी

इसके बाद 13 कंटेनमेंट जोन बन गए. आसनसोल नगर निगम के रानीगंज इलाके के दो वार्डों 88 और 89 को पूर्णरूप से लॉकडाउन किया गया. जिला के भीड़-भाड़ वाले सभी बाजारों को दोपहर एक बजे के बाद से बन्द करने का आदेश दिया गया. सभी रेस्तरां को पूर्णरूप से बन्द किया गया. सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा इन्हें दी गयी है. मास्क पहनकर ही बाहर निकलने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने को लेकर पुलिस ने कड़ाई बरतनी आरम्भ कर दी है. गुरुवार को राज्य में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. बिना वजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस कड़ाई से निपटेगी. बुधवार को जिला शासक ने दोपहर के बाद विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को लेकर सरकारी जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार यदि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संक्रमित होने का कोई सोर्स नहीं मिले तो उस इलाके में सामुदायिक संक्रमण हो रहा है. पिछले दस दिनों में जिले में दर्जनों ऐसे मरीज मिले हैं, जिनका कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है, वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आये हैं, उनके परिवार के किसी सदस्य का कोरोना संक्रमित होने का इतिहास नहीं है. जिले में ऐसे लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर जिला प्रशासन चिंतित हो गया है. प्रवासी लोगों का आगमन भी थम गया है. ऐसे में अचानक इतनी भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से संभावना प्रबल हो गयी है कि जिले में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण हो रहा है. जिसे लेकर राज्य मुख्यालय को पूरी स्थिति की रिपोर्ट भेजी गई है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel