19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर, पांच दशक में पहली बार गुरुपर्व पर नहीं निकलेगा नगर कीर्तन, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

धनबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण काफी एहतियात बरती जा रही है. पर्व-त्योहारों में भी काफी सजगता बरती जा रही है. सिखों के प्रथम गुरु श्रीगुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व यानी गुरुपर्व पर इस बार नगर कीर्तन नहीं निकलेगा. कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा. 30 नवंबर को गुरुपर्व है. आपको बता दें कि हमेशा गुरुपर्व के पहले नगर कीर्तन यानी शोभा यात्रा आयोजित की जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण इस बार ये आयोजन नहीं हो सकेगा.

धनबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण काफी एहतियात बरती जा रही है. पर्व-त्योहारों में भी काफी सजगता बरती जा रही है. सिखों के प्रथम गुरु श्रीगुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व यानी गुरुपर्व पर इस बार नगर कीर्तन नहीं निकलेगा. कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा. 30 नवंबर को गुरुपर्व है. आपको बता दें कि हमेशा गुरुपर्व के पहले नगर कीर्तन यानी शोभा यात्रा आयोजित की जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण इस बार ये आयोजन नहीं हो सकेगा.

धनबाद में 1960 से गुरुपर्व पर झरिया के कोइरीबांध से बैंक मोड़ तक नगर कीर्तन यानी शोभायात्रा का कार्यक्रम किया जाता रहा है. ये पहली बार है जब पांच दशक में नगर कीर्तन नहीं निकलेगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने नगर कीर्तन नहीं निकालने का निर्णय लिया है. नगर कीर्तन में धनबाद जिले के लगभग 18 हजार सिख संगत शामिल होते हैं. इसमें पंजाब से गतका पार्टियां और शबद कीर्तन करने वाले रागी जत्थे पहुंचते हैं. इस बार सादगी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: नशे की गिरफ्त में झारखंड के युवा, नशे का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने जानकारी दी है कि कोरोना को देखते हुए इस बार नगर कीर्तन नहीं निकलेगा. गुरुपर्व के दिन गुरुद्वारा के मुख्य सभागार में दीवान सजेगा. सदभावना दिवस भी ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. 29 नवंबर को सुबह 10:30 से 12:30 बजे कार्यक्रम होगा. बैंक मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरुनानक कॉलेज के सौजन्य से सदभावना दिवस का आयोजन ऑनलाइन सुबह 10:30 से 12:30 के बीच होगा. कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह करेंगे. इसके बाद जीएन कॉलेज के छात्र शबद प्रस्तुत करेंगे.

Also Read: भारी उद्योग मंत्रालय के इस कदम से बीएसएल के अधिकारियों में आक्रोश, सर्कुलर वापस लेने के लिए बना रहे ये रणनीति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें